ICC Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के खिलाड़ी छा गए, टॉप 10 में इतने प्लेयर्स शामिल

ICC Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट समाप्त होने के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की. बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी छा गए.

ICC Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट समाप्त होने के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की. बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी छा गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Two indian batters in the latest icc test rankings

ICC Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के खिलाड़ी छा गए, टॉप 10 में इतने प्लेयर्स शामिल Photograph: (X)

ICC Rankings: हाल ही में तमाम क्रिकेट फैंस को एक ब्लॉकबस्टर सीरीज देखने को मिली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जो रोमांच से भरपूर रही. हर मैच आखिरी दिन तक गया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisment

जिसके चलते कांटे की टक्कर देखने को मिली. यही वजह है कि सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. इसी बीच आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है. बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में भारत के दो खिलाड़ी शामिल हैं.

आईसीसी रैंकिंग में छाए भारतीय खिलाड़ी

बुधवार 6 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट रैंकिंग अपडेट की. आईसीसी मेंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में पहले नंबर पर जो रूट बरकरार हैं. इंग्लैंड के सीनियर बैटर के 908 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. रूट ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड सीरीज में 537 रन ठोके. दूसरे नंबर पर उनके ही हमवतन हैरी ब्रूक हैं. जिनके 868 अंक हैं. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने तीन स्थान की छलांग लगाई है.

इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद अब वह पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. 23 वर्षीय खिलाड़ी के 792 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को नुकसान हुआ है. 27 वर्षीय बैटर अब एक स्थान नीचे आ गए हैं. पंत फिलहाल आठवें नंबर पर हैं. जिनके 768 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. कप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने 752 रन बनाए, वो आईसीसी रैंकिंग में चार स्थान नीचे 13वें नंबर पर खिसक गए हैं. 

ये भी पढ़ें: फास्ट बॉलर ने डाली स्पिनर से भी धीमी गेंद, बल्लेबाज चकमा खाकर हुआ क्लीन बोल्ड, यहां है वायरल वीडियो

इंग्लैंड सीरीज में जमकर बरसाए थे रन

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शतक से की थी. वहीं उन्होंने सेंचुरी के साथ ही दौरे का अंत किया. भारतीय ओपनर ने पांच मैचों की 10 पारियों में 41.10 के औसत से 411 रन बनाए. जिसमें दो शतक व इतने ही अर्धशतक शामिल रहे. वहीं ऋषभ पंत ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 68.42 के औसत से 479 रन जड़े. पंत के बल्ले से दो शतक व तीन अर्धशतक आए. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: इंग्लैंड सीरीज में 23 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज आईसीसी रैंकिंग में टॉप 20 में भी नहीं

Rishabh Pant Yashasvi Jaiswal ICC Rankings ICC Rankings updates latest icc rankings icc rankings batsmen ICC Mens Test Batting Rankings
      
Advertisment