/newsnation/media/media_files/2025/08/06/the-hundred-2025-08-06-14-24-25.jpg)
फास्ट बॉलर ने डाली स्पिनर से भी धीमी गेंद, बल्लेबाज चकमा खाकर हुआ क्लीन बोल्ड, यहां है वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट और ओवल इन्विंसिबल के बीत धमाकेदार मुकाबला हुआ. इस मैच में सैम करन ने अपनी एक धीमी गेंद पर बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं.
फास्ट बॉलर ने डाली स्पिनर से भी धीमी गेंद, बल्लेबाज चकमा खाकर हुआ क्लीन बोल्ड, यहां है वायरल वीडियो Photograph: (X)
द हंड्रेड 2025 के तहत मैच नंबर-1 में लंदन स्पिरिट और ओवल इन्विंसिबल एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में सैम बिलिंग्स की अगुवाई वाली ओवल टीम बाजी मारने में सफल रही. उन्होंने केन विलियमसन की लंदन को 31 गेंदें रहते 6 विकेटों से पराजित कर दिया.
इन्विंसिबल के लिए सैम करन ने तीन विकेट हासिल किए. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान एक बेहद धीमी गेंद पर रिचर्ड ग्लीसन की गिल्लियां बिखेर दी. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने स्पिनर से भी स्लो बॉल डाली. जिससे बैटर पूरी तरह गच्चा खा गए.
ये वाकया लंदन स्पिरिट की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. स्ट्राइक पर नंबर दस के बल्लेबाज रिचर्ड ग्लीसन मौजूद थे. वहीं गेंदबाजी के मोर्चे पर सैम करन थे. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 94वीं गेंद रिचर्ड को महज 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली. एक तेज गेंदबाज के लिहाज से यह काफी धीमा है. स्पिनर भी अमूमन इससे तेज गेंद डालता है. इस गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑन साइड की तरफ शॉट लगाने का प्रयास किया.
हालांकि वह इस धीमी गेंद को समझ नहीं सके. उन्होंने जल्दी बल्ला चला दिया. बॉल बाद में आई और सीधी जाकर उनके विकेटों पर लगी. इस तरह रिचर्ड ग्लीसन क्लीन बोल्ड हो गए. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि सैम करन न यह बॉल इतनी धीरे कैसे फेंकी. वहीं 27 वर्षीय खिलाड़ी ने इस विकेट का जमकर जश्न मनाया. द हंड्रेड लीग ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो साझा किया.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: इंग्लैंड सीरीज में 23 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज आईसीसी रैंकिंग में टॉप 20 में भी नहीं
सैम करन ने इस मुकाबले में धारदार गेंदबाजी की. ओवल इन्विंसिबल के खिलाड़ी ने लंदन स्पिरिट के खिलाफ 19 गेंदें डाली. जिसमें उन्होंने तीन विकेट हासिल किए. इस दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने केवल 18 रन खर्चे. साथ ही सैम 10 डॉट बॉल डालने में कामयाब रहे. इस प्रदर्शन की बदौलत ओवल ने लंदन को 6 गेंदें पहले ही 80 रनों पर समेट दिया. साथ ही 4 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया.
✨ Grace Harris hits gorgeous six
— The Hundred (@thehundred) August 5, 2025
✨ Issy Wong smashes the stumps
✨ Sam Curran takes a wicket with ultra slow ball
It's time to vote in the KP Play of the Day! #TheHundred | @KPSnacks
ये भी पढ़ें: 'मैं खुश हूं', पांचवें टेस्ट में जीत पर पहली बार बोले गौतम गंभीर, इन दो खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल