'मैं खुश हूं', पांचवें टेस्ट में जीत पर पहली बार बोले गौतम गंभीर, इन दो खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल

इंग्लैंड सीरीज में भारत ने गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में कमाल का प्रदर्शन किया. द ओवल में अंतिम टेस्ट जीतकर उन्होंने सीरीज 2-2 से बराबर कर दिया. भारतीय हेड कोच की इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है.

इंग्लैंड सीरीज में भारत ने गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में कमाल का प्रदर्शन किया. द ओवल में अंतिम टेस्ट जीतकर उन्होंने सीरीज 2-2 से बराबर कर दिया. भारतीय हेड कोच की इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है.

author-image
Raj Kiran
New Update
i am happy says gautam gambhir as he spoke for the first time on the oval victory

'मैं खुश हूं', पांचवें टेस्ट में जीत पर पहली बार बोले गौतम गंभीर, इन दो खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल Photograph: (X)

टीम इंडिया की इस समय काफी सराहना हो रही है. जिसने इंग्लैंड दौरे पर भारत का परचम लहरा दिया. 25 वर्षीय कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में युवाओं से सजी यह टीम पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर करने में सफल रही.

Advertisment

द ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली. बीते दिन टीम के खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ अपने वतन लौटे. एयरपोर्ट पर हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया. जहां उन्होंने दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. ये और कोई नहीं बल्कि सीरीज के लीडिंग विकेट टेकर मोहम्मद सिराज और कप्तान शुभमन हैं.

भारत की जीत पर बोले गौतम गंभीर 

गौतम गंभीर अक्सर अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं करते. नाम की तरह ही वह गंभीर रहते हैं. हालांकि द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद वह काफी भावुक हो गए थे. उनकी आंखों से आंसू छलक उठे थे. बता दें कि उनके कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया ने पहली बार सेना देशों में सीरीज बराबरी की.

गंभीर ने बीते दिन एयरपोर्ट पर मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. सिराज को लेकर उन्होंने कहा कि वह शानदार रहे. वहीं गिल पर भारतीय हेड कोच का कहना था कि वह आगे भारत के लिए और अच्छा करेंगे.

ये भी पढ़ें: राशिद खान ने द हंड्रेड में मचाया धमाल, महज 11 रन देकर चटकाए इतने विकेट, जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

भारतीय हेड कोच ने दिया ये बयान

मंगलवार, 5 अगस्त को टीम इंडिया के हेड कोच भारत लौटे. दिल्ली एयरपोर्ट पर वह पत्रकारों से रूबरू हुए. उनसे इंग्लैंड सीरीज में मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया. सिराज को लेकर उन्होंने कहा, 

"मुझे लगता है कि वह शानदार रहे हैं. दरअसल, सिर्फ़ उन्होंने ही नहीं, बल्कि पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. मेरे लिए किसी एक का नाम लेना बहुत मुश्किल है, लेकिन इन खिलाड़ियों ने, चाहे शुभमन हों, सिराज हों, या फिर हर कोई, मुझे लगता है कि पिछले दो महीनों में तमाम खिलाड़ी शानदार रहे हैं ".

शुभमन गिल की कप्तानी पर गंभीर का कहना था, "मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया है. मैं बस इतना ही कह सकता हूं, और वह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे".

 

ये भी पढ़ें: Shubman Gill: शुभमन गिल ने पहली ही सीरीज में बनाया कीर्तिमान, कपिल देव से भी निकल गए आगे

Team India gautam gambhir Shubman Gill Mohammed Siraj Gautam Gambhir Statement india england series Gautam Gambhir on Shubman Gill
      
Advertisment