Shubman Gill: शुभमन गिल ने पहली ही सीरीज में बनाया कीर्तिमान, कपिल देव से भी निकल गए आगे

Shubman Gill: शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड जाकर भारत का डंका बजा दिया. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सीरीज में कपिल देव को पीछे छोड़ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

Shubman Gill: शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड जाकर भारत का डंका बजा दिया. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सीरीज में कपिल देव को पीछे छोड़ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shubman Gill surpasses kapil dev to achieve this major feat in terms of captaincy

Shubman Gill: शुभमन गिल ने पहली ही सीरीज में बनाया कीर्तिमान, कपिल देव से भी निकल गए आगे Photograph: (X)

Shubman Gill: हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने कमाल कर दिया. युवाओं से सजी टीम ने इंग्लिश टीम को पांच मैचों की श्रृंखला में 2-2 की बराबरी पर रोक दिया. एक समय शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम पहले तीन में से दो मैच गंवा चुकी थी.

Advertisment

वहां से उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया. ओवल में खेला गया पांचवां टेस्ट सबसे लाजवाब रहा. जहां इंडियन टीम ने हारा हुआ मैच जीत लिया. पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले शुभमन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 

शुभमन गिल ने बनाया ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने जब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, तब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टीम की कमान शुभमन गिल के कंधों पर सौंपी. हालांकि इसपर काफी सवाल उठे थे. शुभमन के कैप्टेंसी स्किल्स को लेकर नकारात्मक बातें कही जा रही थीं. साथ ही विदेशों में उनके बल्लेबाजी औसत पर भी बात हो रही थी. गिल ने दोनों मामलों में खुद को साबित कर दिखाया. उन्होंने अपनी कप्तानी में सीरीज बराबर करवाई. 

वहीं बल्ले से 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 5 मैचों में 752 रन ठोके. शुभमन गिल ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि वह कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी की भी जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं. गिल ने अपनी पहली ही श्रृंखला में भारत को सेना देश में दो मैच जिता दिए. सेना देशों में सबसे ज्यादा मैच जिताने के मामले में वह पांचवें नंबर पर आ गए हैं.  

ये भी पढ़ें: ये हैं वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटर्स, टॉप -5 में भारत का दबदबा

कपिल देव को भी पीछे छोड़ा

भारत को सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जिताने वाले कप्तानों की लिस्ट में शुभमन गिल कपिल देव को पीछे छोड़ पांचवें नंबर पर पहुंचे. कपिल देव ने भी अपनी कप्तानी में देश को इतने ही मैच जिताए. हालांकि उन्होंने इसके लिए शुभमन गिल से ज्यादा मैच लिए.

शुभमन से आगे अब केवल अजिंक्य रहाणे (2), महेंद्र सिंह धोनी (3), मंसूर अली खान पटौदी (3) और विराट कोहली (7) हैं. कोहली आंकड़ों के अनुसार इस फॉर्मैट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. 

 

ये भी पढ़ें: Team India: एक महीने के ब्रेक पर जाएंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, इस दिन खेलेंगे अगला इंटरनेशनल मैच

ind-vs-eng Shubman Gill Kapil Dev Shubman Gill Records Shubman Gill record Shubman Gill Captaincy Records
      
Advertisment