Most Player of The Series Awards: क्रिकेट में जब कोई खिलाड़ी एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसे प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाता है. जबकि पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर को प्लेयर ऑफ द सीरीज के रूप में चुना जाता है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और हैरी ब्रूक को ये अवॉर्ड मिला. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम पर दर्ज है.
विराट कोहली के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. विराट ने अब तक के अपने करियर में 166 सीरीज खेलीं, जिसमें 550 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने कुल 21 बार ये अवॉर्ड जीता. इसमें 11 बार वनडे, 7 बार टी-20 आई और 3 बार टेस्ट क्रिकेट में ये अवॉर्ड अपने नाम किया.
सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम है. मास्टर-ब्लास्टर ने अपने करियर में 183 सीरीज में हिस्सा लिया, जिसमें 664 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 20 अवॉर्ड्स जीते, जिसमें 15 वनडे, 5 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता.
शाकिब अल हसन
इस लिस्ट में तीसरा नाम बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन का नाम आता है. हसन ने 162 सीरीज में हिस्सा लिया, जिसमें 447 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 17 प्लेयर ऑफ द मैच सीरीज जीती. इसमें उन्होंने 7 बार वनडे और 5 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीती.
जैक कैलिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, उन्होंने 148 सीरीज में हिस्सा लिया, जिसमें 519 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 15 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते, जिसमें 9 बार टेस्ट में और 6 बार वनडे में ये अवॉर्ड अपने नाम किया.
डेविड वॉर्नर
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर 5वें नंबर पर हैं. वॉर्नर ने 126 सीरीज खेलीं, जिसमें 383 मुकाबलों में 13 बार ये अवॉर्ड जीता. उन्होंने 5 बार टेस्ट, 3 बार वनडे और 5 बार टी-20 आई में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते.
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को BCCI से कितनी सैलरी मिलती है? इतनी कुल नेट वर्थ
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का सेलिब्रेशन देखा या नहीं, खुशी-खुशी में ये किसकी गोद में चढ़ गए थे कोच, वायरल हुआ वीडियो