राशिद खान ने द हंड्रेड में मचाया धमाल, महज 11 रन देकर चटकाए इतने विकेट, जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान द हंड्रेड लीग में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने पहले ही मुकाबले में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता.

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान द हंड्रेड लीग में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने पहले ही मुकाबले में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rashid Khan grabs potm award for his stunning performance in the hundred league

राशिद खान ने द हंड्रेड में मचाया धमाल, महज 11 रन देकर चटकाए इतने विकेट, जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब Photograph: (X)

इंग्लैंड की लोकप्रिय क्रिकेट लीग द हंड्रेड का आगाज हो चुका है. बीते दिन टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया. जहां लंदन स्पिरिट की टक्कर ओवल इनविंसिबल्स के साथ हुई. लॉर्ड्स ने इस मुकाबले की मेजबानी की थी. जिसे ओवल की टीम ने 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया.

Advertisment

उनकी जीत में स्पिनर राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग से भी अहम योगदान दिया. जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. 

राशिद खान ने मचाया धमाल

राशिद खान एक बार फिर एक्शन में आ गए हैं. अफगानिस्तान के सुपरस्टार द हंड्रेड लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने कहर बरपा दिया. लेगब्रेक गुगली बॉलर ने 20 गेंदें डाली. जिसमें उन्होंने 11 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

इस दौरान धुरंधर बॉलर ने 15 गेंदें डॉट डाली. जो इस मैच में दोनों टीमों में से सबसे ज्यादा है. गेंदबाजी के अलावा राशिद फील्डिंग में भी बेहतरीन रहे. ओवल इनविंसिबल्स के खिलाड़ी ने तीन कैच लपके. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

ये भी पढ़ें: BCCI के इस फैसले से कहीं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट न ले लें जसप्रीत बुमराह, रिपोर्ट देख चिंचित हो जाएंगे भारतीय फैंस

ऐसा रहा इस मैच का हाल

लंदन स्पिरिट ने ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले खेलने आई यह टीम अपनी पूरी गेंदें भी नहीं खेल सकी. केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम ने 94 गेंदों का सामना करके 80 रन बनाए. उनके 8 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए. एश्टन टर्नर अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे. जिन्होंने 14 बॉल पर 21 रनों का योगदान दिया. 

ओवल के लिए राशिद खान के अलावा सैम करन ने भी तीन विकेट चटकाए. उन्हें जीत के लिए 100 गेंदों पर 81 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे सैम बिलिंग्स की टीम ने 31 गेंदें रहते हासिल कर लिया. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: 'अब ये भी क्रिकेट खेलेगा', लाइव मैच के दौरान मैदान पर अचानक आया ये जानवर, वायरल हुआ वीडियो

rashid khan rashid khan wickets rashid khan bowling The Hundred Tournament The Hundred The Hundred League
      
Advertisment