द हंड्रेड टूर्नामेंट में बीते 5 अगस्त को पहला मुकाबला खेला गया. जिसके तहत लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच को ओवल की टीम ने जीत लिया. उन्होंने लंदन की टीम को 6 विकेटों से रौंद दिया.
यह मुकाबला एक अन्य कारण के चलते चर्चाओं में है. लाइव मैच चल रहा था तभी अचानक मैदान पर एक लोमड़ी आ गई. जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का रिएक्शन देखते बनता था. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
लाइव मैच में मैदान पर लोमड़ी की एंट्री
यह वाकया ओवल इंविंसिबल्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. विल जैक्स चार गेंदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं स्ट्राइक पर मौजूद तवांदा मूयेये ने चार बॉल पर पांच रन बना लिए थे. डेनियल वोरल गेंदबाजी कर रहे थे. ओवल का स्कोर 8 बॉल पर 9 रन था. तभी मैदान पर अचानक एक लोमड़ी आ गई. जो बाउंड्री के पास दौड़ लगाती हुई दिखाई दे रही थी. कुछ दूर जाने के बाद वह सीमा रेखा से बाहर चली गई.
इस दौरान दर्शकों के बीच खलबली मच गई. हर कोई यह नजारा देखकर हैरान था. वहीं मैदान के बाहर मौजूद ग्राउंड स्टाफ हंसते हुए नजर आए. स्काई स्पोर्ट्स ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा किया. लोग इसके कमेंट्स में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 'द फाइनल व्हीस्टल' नाम के एक यूजर ने लिखा, "हे भगवान अब लोमड़ियाँ भी क्रिकेट खेलना चाहती हैं?"
ये भी पढ़ें: Team India: एक महीने के ब्रेक पर जाएंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, इस दिन खेलेंगे अगला इंटरनेशनल मैच
ओवल इनविंसिबल्स ने दर्ज की जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो लंदन स्पिरिट के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी इस टीम ने 94 गेंदों पर सभी विकेटों के नुकसान पर 80 रनों का स्कोर खड़ा किया.
उनकी ओर से एश्टन टर्नर ने सबसे ज्यादा 14 बॉल पर 21 रन ठोके. वहीं ओवल इन्विंसिबल्स के लिए सैम करन और राशिद खान ने 3-3 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवल की टीम ने 69 गेंदों पर ही 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. विल जैक्स ने 24 रनों का योगदान दिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: BCCI के इस फैसले से कहीं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट न ले लें जसप्रीत बुमराह, रिपोर्ट देख चिंचित हो जाएंगे भारतीय फैंस