BCCI के इस फैसले से कहीं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट न ले लें जसप्रीत बुमराह, रिपोर्ट देख चिंचित हो जाएंगे भारतीय फैंस

Jasprit Bumrah: BCCI जल्द ही एक ऐसे नियम लागू कर सकती है, जिससे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की परेशानियां बढ़ सकती है. यह नियन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार करने पर मजबूर कर सकती है.

Jasprit Bumrah: BCCI जल्द ही एक ऐसे नियम लागू कर सकती है, जिससे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की परेशानियां बढ़ सकती है. यह नियन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार करने पर मजबूर कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)

Advertisment

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के लिए हीरो साबित हुई. जबकि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड की वजह से इस सीरीज में सिर्फ 3 मैच खेले और 14 विकेट चटकाए. अब BCCI एक ऐसे नियम पर विचार कर रहा है, जिसकी वजह से जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विचार कर सकते हैं.

क्या है BCCI का नया नियम?

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी, हेड कोच गौतम गंभीर और मैनेजमेंट एक ऐसे नियम लाने पर विचार कर रहा, जिससे खिलाड़ी अपनी मर्जी से मैच का चुनाव नहीं कर पाएं. अक्सर देखा गया है कि वर्कलोड का हवाला देकर खिलाड़ी सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लेते हैं.

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि इस नियन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को विशेष रूप से इस नियम का पालन करना होगा. उन्हें कड़ा संदेश भेजा जाएगा कि उनके मर्जी के मुताबिक मैच चुनने का कल्चर आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को विशेष रूप से इस नियम का पालन करना होगा. उन्हें कड़ा संदेश भेजा जाएगा कि उनके मर्जी के मुताबिक मैच चुनने का कल्चर आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

क्या रिटायरमेंट लेंगे जसप्रीत बुमराह?

BCCI इस नियम का लागू करती है तो जसप्रीत बुमराह इसके निशाने पर आ सकते हैं. बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले. बुमराह आमतौर पर औसतन 140-145 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में  बुमराह की फिटनेस जवाब देने लगी थी, जिसके कारण उनकी औसतन स्पीड घटकर 130-135 किमी प्रतिघंटा ही रह गई.

अब आगामी सीरीज में जसप्रीत बुमराह अहम मौके पर टीम इंडिया के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो यह नया नियम उनकी परेशानी बढ़ सकती है. इतना ही नहीं यह नियम BCCI इस नियम को सख्ती से लागू करती है तो बुमराह को अपने टेस्ट करियर पर अंतिम फैसला लेना पड़ सकता है. बुमराह अब तक 48 टेस्ट मैचों में कुल 219 विकेट चटका चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ Team India के लिए कौन बना इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज? जडेजा ने बेटे बोलकर दिया अवॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 'बॉउंड्री काउंट से Team India ने जीती सीरीज', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यूं लिए इंग्लैंड के मजे, मीम्स हुआ वायरल

 

Team India sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah bcci BCCI new rules जसप्रीत बुमराह
      
Advertisment