ICC Rankings: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी थी. बहुत से ऐसे युवा थे जो पहली बार इंग्लैंड में खेलने आए थे. साथ ही टीम के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल की यह पहली सीरीज थी.
इसके बावजूद इंडियन टीम श्रृंखला ड्रॉ कराने में सफल रही. जिसमें मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई. 31 वर्षीय पेसर दोनों टीमों को मिलाकर लीडिंग विकेट टेकर रहे. हालांकि सिराज आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-20 में भी नहीं हैं.
इंग्लैंड दौरे पर सिराज का कहर
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में काफी प्रभावित किया. वह दोनों टीमों को मिलाकर इकलौते तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने सभी पांच मुकाबले खेले. इसके अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 187 ओवर डाले. पांच मैचों की 10 पारियों में भारतीय खिलाड़ी कुल 23 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. द ओवल में हुए अंतिम टेस्ट में उन्होंने 9 विकेट झटके.
जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए. उन्होंने भारत की दोनों जीत में बड़ा योगदान दिया. बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके थे. उनके चलते टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खली. जो पांच में से केवल तीन ही टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे. सिराज को उनके अविश्वसनीय प्रयास की जमकर सराहना की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राशिद खान ने द हंड्रेड में मचाया धमाल, महज 11 रन देकर चटकाए इतने विकेट, जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में यहां हैं
आईसीसी मेंस टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज टॉप-20 का भी हिस्सा नहीं हैं. भारत के 31 वर्षीय क्रिकेटर फिलहाल 27वें पायदान पर काबिज हैं. उनके 605 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. आईसीसी ने आखिरी बार 23 जुलाई को रैंकिंग अपडेट की थी.
ऐसे में जब भी ताजा रैंकिंग जारी होगी, भारतीय खिलाड़ी उसमें लंबी छलांग लगाते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि इस सूची में पहले नंबर पर टीम इंडिया के ही जसप्रीत बुमराह हैं. जिनके 898 अंक हैं. काफी समय से उन्हें शीर्ष से कोई हटा नहीं पाया है.
ये भी पढ़ें: 'मैं खुश हूं', पांचवें टेस्ट में जीत पर पहली बार बोले गौतम गंभीर, इन दो खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल