Travis Head: खुद को नहीं, इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेस्ट ओपनर मानते हैं ट्रेविस हेड

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड को मौजूदा समय का श्रेष्ठ ओपनर माना जाता है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बेस्ट ओपनर के रुप में उन्होंने एक दूसरे खिलाड़ी का नाम लिया है.

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड को मौजूदा समय का श्रेष्ठ ओपनर माना जाता है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बेस्ट ओपनर के रुप में उन्होंने एक दूसरे खिलाड़ी का नाम लिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Travis Head picks Rohit Sharma as best opener of Champions Trophy 2025

Travis Head: खुद को नहीं, इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेस्ट ओपनर मानते हैं ट्रेविस हेड (Image-X)

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मौजूदा समय का श्रेष्ठ ओपनर माना जाता है. पिछले 2 साल में हेड में तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीताने के साथ साथ वनडे विश्व कप 2023 में चैंपियन बनाने में भी अहम भूमिका निभाई. हेड का खौफ गेंदबाजों में है और चैंपियंस ट्रॉफी में उनका विकेट जल्द लेने के लिए सभी टीमों ने रणनीति तैयार की है. अपने हालिया इंटरव्यू में हेड ने चैंपियंस ट्रॉफी का श्रेष्ठ ओपनर चुना है. 

हेड ने इस खिलाड़ी को माना श्रेष्ठ ओपनर 

Advertisment

ट्रेविस हेड ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का श्रेष्ठ ओपनर खुद को नहीं बल्कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को माना है. हेड का कहना है कि रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर क्रीज पर रुक गए तो कुछ ही ओवर में मैच को अपनी टीम की तरफ मोड़ देते हैं. बता दें कि टी 20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की तूफानी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. 

11000 रन पूरे 

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 11,000 रन पूरे कर लिए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की पारी के दौरान 12वां रन बनाते ही रोहित ने वनडे फॉर्मेट में अपने 11,000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वे भारत के चौथे और दुनिया के 10 वें बल्लेबाज बने हैं. 

फार्म में कर चुके हैं वापसी

रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. उनके इस फॉर्म ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी थी. चिंता चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न वनडे सीरीज में शतक लगाते हुए रोहित ने फॉर्म में वापसी की थी. 

ये भी पढ़ें-  AUS vs ENG: भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बजा 'जन गण मन', देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाली स्थिति, जीत दिलाएगी भारत को सेमीफाइनल का टिकट, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ये भी पढ़ें-Rohit Sharma: विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा पाकिस्तान को पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान, पड़ोसियों के खिलाफ खतरनाक है हिटमैन का रिकॉर्ड

cricket news in hindi Rohit Sharma Champions Trophy 2025 Travis Head
Advertisment