Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट के 5 वें दिन ट्रेविस हेड और ऋषभ पंत के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने हेड को विवादों में ला दिया. हेड सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं और उन्हें यूजर्स की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. ये पहली बार है जब हेड अपनी बल्लेबाजी को छोड़ किसी और वजह से चर्चा में हैं.
जम गए थे पंत
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 340 रन का लक्ष्य चौथी पारी में दिया था. टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट जल्दी गंवा दिए. इसमें रोहित, राहुल और विराट के विकेट थे. इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने लंबे समय तक विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया को तरसाया. ऑस्ट्रेलियाई विकेट के लिए परेशान दिखे. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने गेंद ट्रेविस हेड को सौंपी और फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने हेड को चर्चा में ला दिया है.
हेड ने किया शर्मनाक इशारा
ऋषभ पंत अपने नेचर से अलग मैच की स्थिति को देखते हुए काफी धीमे खेल रहे थे और 30 रन बनाने के लिए उन्होंने 103 गेंदें खेल ली थी. लेकिन हेड की एक शॉर्ट पिच गेंद पर वे खुद पर काबू नहीं कर सके और उसे मिड विकेट की दिशा में मारा. गेंद सीधे मिचेल मार्श के हाथ में चली गई. पंत का विकेट गिरते ही हेड ने बेहद शर्मनाक इशारा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके
ट्रेविस हेड का भारत के खिलाफ हर फॉर्मेट में ही शानदार रिकॉर्ड रहा है. लेकिन बात अगर इस मैच की करें तो वे पूरी तरह फ्लॉप रहे. पहली पारी में शून्य के स्कोर पर उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड मार दिया. इसके बाद दूसरी पारी में 1 के स्कोर पर हेड को सिराज ने बोल्ड मार दिया था.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पीछे छूट गए शोएब अख्तर
ये भी पढ़ें- VIDEO: Virat Kohli के आउट होने पर टूटा अनुष्का शर्मा का दिल, वायरल हुआ रिएक्शन
ये भी पढ़ें- Pat Cummins: रोहित शर्मा को आउट करते ही पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज