Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. हिटमैन को कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. तो आइए आपको ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के इस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जो उन्होंने रोहित का विकेट लेकर बनाया है.
Pat Cummins ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 9 रन के स्कोर पर आउट कर दिया, जो ओपनिंग करने आए थे. हिटमैन ने 40 गेंदों का सामना किया और 9 बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन, इस विकेट के साथ ही पैट कमिंस के नाम के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है.
इस मुकाबले में हिटमैन लगातार दूसरी बार पैट कमिंस की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा काफी कम ही देखने को मिला है, जब एक टीम के कप्तान ने विरोधी कप्तान का विकेट हासिल किया. मगर पैट कमिंस ने जब बॉक्सिंग-डे टेस्ट के 5वें दिन के खेल में रोहित का विकेट हासिल किया तो उन्होंने ऐसा 6वीं बार किया, जब बतौर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट हासिल करने में कामयाब हुए. यहां देखें लिस्ट:-
रोहित शर्मा - 6 बार आउट पैट कमिंस के खिलाफ
टेड डेक्सटर - 5 बार आउट रिची बेनोड के खिलाफ
सुनील गावस्कर - 5 बार आउट इमरान खान के खिलाफ
गुलाबराय रामचंद - 4 बार आउट रिची बेनोड के खिलाफ
क्लाइव लॉयड - 4 बार आउट कपिल देव के खिलाफ
पीटर मेय - 4 बार आउट रिची बेनोड के खिलाफ
रोहित शर्मा का इस साल प्रदर्शन रहा खराब
इस साल रोहित शर्मा ने कुल 14 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 25.42 के औसत से 610 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.Rohit Sharma ने इस साल 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा दोनों के ही बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है. पिछली 15 पारियों में रोहित के बल्ले से सिर्फ 2 फिफ्टी निकली है.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को संन्यास लेना चाहिए या नहीं? इस साल के रिकॉर्ड देखकर आप खुद लीजिए फैसला
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं RCB के 3 सबसे खतरनाक विदेशी खिलाड़ी, एक तो KKR को बना चुका है चैंपियन