Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी की, लेकिन रन नहीं बना पाए. इतना ही नहीं उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है. तो आइए हम आपको रोहित के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिसे देखकर आप खुद फैसला कीजिए की रोहित को आगे टेस्ट फॉर्मेट खेलना चाहिए या फिर संन्यास ले लेना चाहिए.
रोहित शर्मा ने इस साल लगाए हैं 2 शतक
साल 2025 में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. साल की शुरुआत में फरवरी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 सेंचुरी लगाई थीं. लेकिन, इसके बाद से उनका बल्ला नहीं चला है. एक शतक उन्होंने राजकोट में लगाया था और दूसरा धर्मशाला में.
2024 में रोहित का औसत बेहद खराब
इस साल रोहित शर्मा ने कुल 14 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 25.42 के औसत से 610 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.
रोहित का पिछला प्रदर्शन
Rohit Sharma ने इस साल 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा दोनों के ही बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है. पिछली 15 पारियों में रोहित के बल्ले से सिर्फ 2 फिफ्टी निकली है.
ऑस्ट्रेलिया दौरा खराब
भारतीय कप्तान Rohit Sharma इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. हिटमैन ने निजी कारणों के चलते पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच मिस कर दिया था. लेकिन, फिर वह दूसरे मैच में टीम के साथ जुड़े, लेकिन अब तक खेली जा चुकी 6 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं आई. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 3 और 6 रन, ब्रिसबेन टेस्ट में 10 और मेलबर्न टेस्ट की 3 और 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद से ही रोहित के रिटायरमेंट के कयास लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच भी नहीं खेलेंगे और संन्यास ले लेंगे.
ये भी पढ़ें: Team India Schedule: 2 ICC इवेंट सहित 2025 में ढ़ेरों मैच खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: नीतीश के पिता ने सुनील गावस्कर को दिया खास सम्मान, 35 सेकेंड का वीडियो जीत लेगा दिल