/newsnation/media/media_files/2024/12/30/rMDMIH9Z0dG7Bk0yL8ZE.jpg)
Virat Kohli
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य तय किया. लेकिन, टीम इंडिया को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी, क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए. इस दौरान विराट के आउट होने पर स्टैंड में मौजूद अनुष्का शर्मा काफी निराश हो गईं. सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन इस वक्त काफी वायरल हो रहा है.
भारत को लगे शुरुआती 3 झटके
मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 340 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसे हासिल करना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है. टीम इंडिया को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी, क्योंकि सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए, फिर विराट कोहली 5 रन बनाकर चलते बने. वहीं, केएल राहुल बिना खाता खोले डक पर ही आउट हो गए. शुरुआती 3 झटकों से भारतीय टीम हिल गई.
Virat Kohli सिर्फ 5 रन बनाकर हुए आउट
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदें मुसीबत बनी हुई हैं, लेकिन फिर भी वह उन्हें छेड़ने की गलती दोहरा रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में विराट ने शुरुआत में खुद को संभाला था और ऑफ स्टंप की गेंदें नहीं छेड़ी थीं, लेकिन फिर यशस्वी जायसवाल के रन आउट होते ही उनका ध्यान भटक गया.
इसी के कारण वो बाहर की गेंद को छेड़ने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. अब दूसरी पारी में भी मिचेल स्टार्क ने उन्हें ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद खेलने पर मजबूर किया और कोहली उनके चक्रव्यू में फंसकर आउट हो गए.
अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल
Virat Kohli के आउट होने के बाद ही अंपायरों ने लंच की एनाउंसमेंट कर दी. कोहली ने सिर्फ 5 रन बनाए और उनके आउट होने के बाद जब कैमरा अनुष्का शर्मा की तरफ घूमा तो वो काफी निराश दिखीं. अनुष्का को इससे पहले तालियां बजाते देखा गया था, लेकिन कोहली के आउट होते ही उनके चेहरे पर मायूसी छा गई. सिर्फ अनुष्का ही नहीं बल्कि उनके साथ बैठीं अथिया शेट्टी भी काफी निराश दिखीं.
Anushka Sharma is all of us right now Kohli just doesn't feel like Kohli anymore pic.twitter.com/ULvkIWaM6E
— Kevin (@imkevin149) December 30, 2024
ये भी पढ़ें: Pat Cummins: रोहित शर्मा को आउट करते ही पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज