Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पीछे छूट गए शोएब अख्तर

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब उन्होंने शोएब अख्तर को पीछे छोड़ दिया है.

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब उन्होंने शोएब अख्तर को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
जसप्रीत बुमराह टेस्ट रिकॉर्ड आंकड़े

Jasprit Bumrah break shoaib akhtar record in melbourne test after taking 13th 5 wicket haul

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह हाईएस्ट विकेटटेकर हैं और मेलबर्न में भी उनकी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी जारी है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में फाइफर लिया और इसी के साथ शोएब अख्तर का रिकॉर्ड धराशाई कर दिया है.

Advertisment

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा अख्तर का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में 13वीं बार फाइव विकेट हॉल लिए. इसी के साथ उन्होंने शोएब अख्तर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12 बार फाइव विकेट हॉल लिए. जहां, शोएब अख्तर ने 12 फाइव विकेट हॉल लेने के लिए 46 मैच खेले थे, वहीं बुमराह ने ये कारनामा 44 टेस्ट मैचों में कर दिखाया.

शोएब अख्तर को पीछे छोड़ने के साथ ही बुमराह श्रीलंका के चमिंडा वास और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल गए हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर में 12 बार 5 विकेट हॉल लिए थे.

लगातार लिए 9 विकेट

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. मौजूदा समय में वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में 9 विकेट लिए, वहीं इससे पहले ब्रिस्बेन टेस्ट में भी बुमराह ने 9 विकेट लिए थे. हालांकि, Jasprit Bumrah ने अब तक के अपने टेस्ट करियर में एक भी बार 10 विकेट नहीं लिए हैं. 

सबसे ज्यादा विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जलवा है. बुमराह ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 12.83 के औसत से 30 विकेट चटकाए हैं. बताते चलें, मेलबर्न टेस्ट में ही बुमराह ने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे किए. वह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने. उन्होंने सिर्फ 44 मुकाबलों में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को संन्यास लेना चाहिए या नहीं? इस साल के रिकॉर्ड देखकर आप खुद लीजिए फैसला

ये भी पढ़ें: VIDEO: Virat Kohli के आउट होने पर रोने लगीं अनुष्का शर्मा का दिल, वायरल हुआ रिएक्शन

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया जसप्रीत बुमराह
      
Advertisment