क्या कभी एक ही टेस्ट मैच में किसी गेंदबाज ने लिए हैं 20 विकेट? ये हैं एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Most Wickets in One Test Match: एक टेस्ट मैच में क्या कभी किसी एक ही गेंदबाज ने 20 विकेट चटकाए हैं? चलिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

Most Wickets in One Test Match: एक टेस्ट मैच में क्या कभी किसी एक ही गेंदबाज ने 20 विकेट चटकाए हैं? चलिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Narendra Hirwani

Narendra Hirwani Photograph: (Social Media)

Most Wickets In One Test Match: टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेना ही गेंदबाजों के लिए मुश्किल काम होता है. 5 दिन तक खेले जाने वाले इस खेल में दोनों टीमों को 2-2 पारियां खेलने को मिलती है. इस दौरान गेंदबाजों को कुल 40 विकेट चटकाने होंगे, लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है कि एक टेस्ट मैच में किसी टीम के एक ही गेंदबाज ने कुल 20 विकेट हासिल कर लिए हों. चलिए इस ऑर्टिकल में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं. 

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट

Advertisment

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ही मैच में किसी गेंदबाज ने पूरे 20 विकेट नहीं लिए हैं, लेकिन 19 विकेट एक गेंदबाज ने जरूर चटकाए हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज जिम चार्ल्स लेकर (जिम लेकर) ने साल 1956 में एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेकर कीर्तिमान रचा था. तब से पिछले 69 साल से ये रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 9 विकेट और दूसरी पारी के सभी 10 विकेट हासिल किए थे.

उनसे पहले एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही सिडनी बार्न्स के नाम था. उन्होंने साल 1913 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में कुल 17 विकेट चटकाए थे. तीसरे नंबर पर भारत के नरेंद्र हिरवानी हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे.

जिम लेकर (इंग्लैंड)- 19 विकेट

सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड) - 17 विकेट

नरेंद्र हिरवानी (भारत) - 16 विकेट

रॉबर्ट आर्नोल्ड मासी (ऑस्ट्रेलिया) - 16 विकेट

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 16 विकेट

एक टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

नरेंद्र हिरवानी - 16 विकेट

हरभजन सिंह - 15 विकेट

अनिल कुंबले - 14 विकेट

वीनूमांकड़ - 13 विकेट

जवागल श्रीनाथ - 13 विकेट

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: पहली बार इन 2 खिलाड़ियों के बिना एशिया कप खेलेगी Team India, एक ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 ऑक्शन में रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं ये 3 गेंदबाज, जो DPL 2025 में मचा रहे हैं तहलका

यह भी पढ़ें:  इस वजह से IPL 2025 के सीजन में CSK में शामिल हुए थे डेवाल्ड ब्रेविस, आर आश्विन ने कर दिया बड़ा खुलासा

sports news in hindi cricket news in hindi harbhajan singh Anil Kumble test records test cricket
Advertisment