इस वजह से IPL 2025 के सीजन में CSK में शामिल हुए थे डेवाल्ड ब्रेविस, आर आश्विन ने कर दिया बड़ा खुलासा

IPL 2025 के सीजन के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स ने साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को चोटिल खिलाड़ी गुरजापनीत सिंह की जगह 2.2 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था. अब अश्विन ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है.

IPL 2025 के सीजन के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स ने साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को चोटिल खिलाड़ी गुरजापनीत सिंह की जगह 2.2 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था. अब अश्विन ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Dewald Brevis

Dewald Brevis Photograph: (Social Media)

IPL 2025 के सीजन में 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हालत बेहद ही खराब रही थी. उन्होंने लीग स्टेज में प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचने स्थान पर रहते हुए अपना सफर खत्म किया था, लेकिन बीच सीजन में साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल करने का CSK का फैसला सही साबित जरूर हुआ. 

IPL 2025 में CSK के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने किया था शानदार

Advertisment

डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 के सीजन में कुल 6 मैचों में खेलने का मौका मिला. 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने180 के शानदार स्ट्राइकरेट के 225 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने अपने लंबे-लंबे छक्कों से फैंस का खासा प्रभावित किया था. अब ब्रेविस के सीएसके टीम के साथ जुड़ने को लेकर आर अश्विन ने एक बड़ा खुलासा किया है. 

डेवाल्ड ब्रेविस को मिले डील से ज्यादा पैसे- आर अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर कहा कि मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं. ब्रेविस के लिए CSK की तरफ से पिछला आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा था. कुछ और भी टीमें उन्हें लेकर बात कर रही थी. ब्रेविस को फ्रेंचाइजी ने उनके प्राइस के चलते अपने साथ नहीं जोड़ा. जब ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने का मौका मिला तो उन्हें बेसप्राइस पर ही ज्वाइन किया गया था, लेकिन होता यह है कि आप एजेंट से बात करते हैं और खिलाड़ी कहता है कि अगर आप मुझे कुछ अतिरिक्त पैसे देंगे तो मैं आ जाऊंगा.

CSK इसके लिए हो गया था तैयार

आर अश्विन ने आगे कहा कि खिलाड़ी ऐसा सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज पर कर दिया जाता है तो उन्हें अच्छी रकम मिलेगी. इसी के चलते उनका ये तरीका था कि इस सीजन के लिए मुझे अच्छे पैसे दो नहीं तो मैं अगले साल ज्यादा पैसे लूंगा. इसी वजह से CSK ने ब्रेविस की बात मानी थी. बता दें कि आईपीएल नियमों के अनुसार कोई भी टीम चोटिल खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट का ऐलान करती है तो उस खिलाड़ी की कीमत चोटिल प्लेयर्स के ऑक्शनप्राइज से अधिक नहीं होना चाहिए. इसी वजह से CSK ने ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपए से अधिक नहीं दे सकती थी, क्योंकि इतने में ही उन्होंने गुरजापनीत सिंह को शामिल किया था.

यह भी पढ़ें:  'मैं देखना चाहता था कि वह क्या करेंगे', रवि अश्विन ने ऐसे किया था वैभव सूर्यवंशी के गेम को टेस्ट, खुद सुनाया किस्सा

यह भी पढ़ें:  Sachin Tendulkar: 14 अगस्त को मैनचेस्टर में सचिन तेंदुलकर ने अंग्रेजों का किया था बुरा हाल, नहीं भूले होंगे क्रिकेट फैंस

sports news in hindi cricket news in hindi csk chennai-super-kings. R Ashwin Dewald Brevis डेवाल्ड ब्रेविस IPL 2026
Advertisment