'मैं देखना चाहता था कि वह क्या करेंगे', रवि अश्विन ने ऐसे किया था वैभव सूर्यवंशी के गेम को टेस्ट, खुद सुनाया किस्सा

Ravi Ashwin on Vaibhav Suryavanshi : रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिलचस्प बातें बताई हैं.

Ravi Ashwin on Vaibhav Suryavanshi : रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिलचस्प बातें बताई हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravi Ashwin on Vaibhav Suryavanshi

Ravi Ashwin on Vaibhav Suryavanshi Photograph: (social media)

Ravi Ashwin on Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन अपने बयानों के लिए सुर्खियों में बने ही रहते हैं. अब उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को लेकर बयान दिया है, जो चर्चा में आ गया है. जब आईपीएल में 14 साल के वैभव ने तूफानी बल्लेबाजी की थी, तब वो भी उन्हबें देखकर हैरान हो गए थे. 

'ये लड़का आया कहां से है?'

Advertisment

आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू किया और आते ही इस खिलाड़ी ने तहलका मचा दिया. महज अपने दूसरे आईपीएल मैच में ही वैभव ने 35 गेंदों में शतक लगाया और सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए. रविचंद्रन अश्विन उनके शॉट्स की रेंज देखकर हैरान रह गए, उन्होंने आईपीएल का एक मजेदार किस्सा साझा किया.

अश्विन ने वैभव सूर्यवंशी से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा, 'दिल्ली में आरआर बनाम सीएसके मैच के बाद. यह सिर्फ उनके हिटिंग की बात नहीं है. मैंने एक गेंद ऑफ स्टंप्स की ओर डाली, उन्होंने उसे कवर की ओर खेला. अगली गेंद मैंने स्लो डाली, मैं देखना चाहता था कि वह क्या करेंगे. उन्होंने बस बॉल का इंतजार किया और फिर मिड-ऑन की तरफ एक सिंगल ले लिया. मैं हैरान रह गया कि ये लड़का आया कहां से है? और ये सिर्फ 14 साल का है. मैंने आईपीएल में डेब्यू 18 साल पहले किया था, तब ये अपने माता-पिता की कल्पना में भी नहीं था. यह वाकई पागलपन था.'

वैभव ने लूटी आईपीएल 2025 में खूब महफिल

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया और तहलका मचा दिया. इस युवा खिलाड़ी ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और दूसरे मैच में सिर्फ 35 गेंद पर शतक जड़ दिया. वैभव यही नहीं रुके, उन्हें अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर भेजा गया, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और शतक भी जड़ा. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि वैभव आने वाले समय में भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:'एशिया कप में इतनी बुरी तरह मारेंगे, सोच भी नहीं सकते', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी ही टीम को डराया

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के डांस का वायरल वीडियो आपने देखा या नहीं, कैसे रितिका संग ठुमके लगा रहे हैं हिटमैन

sports news in hindi cricket news in hindi रवि अश्विन vaibhav suryavanshi वैभव सूर्यवंशी बिहार क्रिकेटर
Advertisment