/newsnation/media/media_files/2025/08/14/rohit-sharma-dance-video-viral-from-his-brother-engagement-engagement-2025-08-14-13-45-41.jpg)
rohit sharma dance video viral from his brother engagement engagement Photograph: (social media)
Rohit Sharma: स्टार भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा एक शानदार बल्लेबाज तो हैं ही, लेकिन वह एक शानदार डांसर भी हैं. ये हम नहीं बल्कि उनका लेटेस्ट डांस वीडियो देखकर यूजर्स कह रहे हैं. असल में रोहित के ब्रदर इन लॉ यानि रितिका सजदेह के भाई क्रुणाल सजदेह की सगाई में हिटमैन ने खूब डांस किया है, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा के डांस का वायरल वीडियो
रोहित शर्मा के डांस के जिस वीडियो ने इस वक्त सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है, वो दरअसल 2 साल पुरानी है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो रितिका सजदेह के भाई कुणाल सजदेह की शादी का है, जो साल 2023 में हुई थी. स्टेज पर रोहित रितिका के साथ, क्रुणाल भी डांस कर रहे हैं. इस खास मौके पर मौजूद मेहमानों के चेहरों पर भी खुशी साफ झलक रही है. इतना ही नहीं क्रुणाल की दुल्हन स्टेज पर हो रहे शानदार डांस को देखकर खुशी से जोर-जोर से तालियां बजाने लगीं.
वीडियो के साथ ही नीचे एक और क्लिप लगी है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे इस स्टेज परफॉर्मेंस से पहले रोहित और रितिका ने जमकर प्रैक्टिस भी की और मूव्स याद किए, तब जाकर स्टज पर ये शानदार परफॉर्मेंस दी.
Rohit Sharma and Ritika Bhabhi recreating their dance steps.
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) August 13, 2025
- Video of the day! 😭🧿 pic.twitter.com/KGnQ9JCPrL
कब एक्शन में दिखेंगे रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा मौजूदा समय में क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. वह टेस्ट और टी-20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने रोहित और विराट को विजय हजारे में खेलने के लिए कहा गया है.
हालांकि, अभी तक ये क्लीयर नहीं हुआ है कि इन दोनों दिग्गजों ने घरेलू क्रिकेट में खेलने का मन बनाया है या नहीं. बताते चलें, रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: होटल इंडस्ट्री से लेकर फूड चेन तक, बड़े-बड़े बिजनेस करता है अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर का परिवार, ये है पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2026: संजू सैमसन के बदले CSK के ये 3 खिलाड़ी चाहती है राजस्थान रॉयल्स, सामने आए तीनों नाम