/newsnation/media/media_files/2025/08/14/arjun-tendulkar-engaged-with-saaniya-chandhok-2025-08-14-12-37-56.jpg)
Arjun Tendulkar Engaged With Saaniya Chandhok Photograph: (social media)
Arjun Tendulkar Fiance:सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 25 साल के अर्जुन ने 13 अगस्त को मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक को अंगूठी पहनाकर रस्म पूरी की. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि सानिया चंडोक का फैमिली बिजनेस क्या है, वह किन-किन चीजों का व्यापार करते हैं.
कौन हैं सानिया चंडोक?
अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई हो चुकी है. हालांकि, अभी तक उनकी सगाई की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं और दोनों में से किसी के भी परिवार ने सगाई की बात ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. दोनों की सगाई बहुत ही सादगी से हुई है, जिसमें सिर्फ दोनों परिवारों के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए.
अर्जुन की मंगेतर सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है. एक अंग्रेजी अखबार से मिली जानकारी के अनुसार, सानिया सानिया चंडोक मुंबई स्थित Mr. Paws Pet Spa & Store LLP में डिजाइनेटेड पार्टनर और डायरेक्टर हैं.
Saaniya Chandok का फैमिली बिजनेस क्या?
अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक एक जाने-माने बिजनेस फैमिली से ताल्लुख रखती हैं. उनका परिवार भारत के फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़ा है. उनका परिवार ग्रैविस ग्रुप चलाता है, जो द ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है.
इतना ही नहीं अमेरिकन आइसक्रीम ब्रांड बास्किन-रॉबिन्स फ्रैंचाइजी भारत में लाने का भी श्रेय रवि घई को जाता है, जिससे उनके कारोबारी पोर्टफोलियो में और डायवर्सिफिकेशन आया. वह बास्किन रॉबिन्स का संचालन करता है. ग्रैविस फूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 624 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले साल से 20% ज्यादा है.
इसके अलावा, सानिया Mr. Paws Pet Spa & Store LLP में डायरेक्टर और पार्टनर हैं, जिसे 2022 में शुरू किया गया था. यह बिजनेस ग्रुप के बड़े ब्रांड्स के मुकाबले छोटा है. घई फैमिली मुंबई में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल भी चलाता है, जो इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप के तहत आता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस ग्रुप की मौजूदा वैल्यू अगस्त 2025 में 18.43 बिलियन डॉलर आंकी गई.
ये भी पढ़ें: Outstanding Catch: बॉलर ने अपनी ही गेंद पर लपका कमाल का कैच, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने की चुपचाप सगाई, जानें कौन हैं होने वाली दुल्हन