/newsnation/media/media_files/2025/08/14/jofra-archer-2025-08-14-11-04-43.jpg)
Outstanding Catch: बॉलर ने अपनी ही गेंद पर लपका कमाल का कैच, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल Photograph: (X)
Outstanding Catch: साउदर्न ब्रेव और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया द हंड्रेड का मुकाबला सांसें रोक देने वाला रहा. सुपरचार्जर्स ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. ग्राहम क्लार्क ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
हालांकि इससे कुछ ही गेंदों पहले साउदर्न के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एक लाजवाब कैच लपका. उन्होंने अपने फॉलो थ्रू में हवा में उछलकर बॉल को लपका. जिसके लिए उनकी काफी सराहना हो रही है.
जोफ्रा आर्चर ने लपका शानदार कैच
ये वाकया नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली टीम को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. क्रीज पर टॉम लॉवेस और ग्राहम क्लार्क मौजूद थे. वहीं गेंद जोफ्रा आर्चर के हाथों में थी. उन्होंने छठी बॉल पर टॉम लॉवेस को पवेलियन भेजा. आर्चर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को लेग स्टंप की तरफ धीमी गति की गेंद डाली. जिसपर लॉवेस ने लेग साइड की तरफ खेलने का प्रयास किया.
हालांकि बॉल उनके बैट का किनारा लेकर गेंदबाज की तरफ गई. आर्चर ने अपने फॉलो थ्रू में हवा में छलांग लगाकर गेंद को ऊपर उछाला. फिर दूसरे प्रयास में आसानी से लपक लिया. उन्होंने कैच लेने के बाद गेंद को विकेटों की तरफ थ्रो की. मानो वह बल्लेबाज को रन आउट भी करना चाहते थे. टॉम लावेस बिना एक भी रन बनाए पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: अंतिम गेंद पर जीत के लिए चाहिए थे 5 रन, फिर जो बल्लेबाज ने किया, बॉलर ने सिर पकड़ लिया, वायरल हुआ वीडियो
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने दर्ज की जीत
इस मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने बाजी मारी. टॉस हारकर पहले खेलते हुए साउदर्न ब्रेव ने 139 रन बनाए थे. जवाब में सुपरचार्जर्स ने अंतिम बॉल पर जीत दर्ज की. आखिरी पांच गेंदों पर इस टीम को 10 रनों की दरकार थी. ग्राहम क्लार्क ने चौका और छक्का लगाकर मैच अपनी टीम की झोली में डाल लिया. 24 बॉल पर नाबाद 38 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के लिए क्लार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
UNBELIEVABLE SCENES😤#TheHundredpic.twitter.com/CGZdpcJvfL
— The Hundred (@thehundred) August 13, 2025
ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी नहीं है 15 अगस्त, इस दिन इतने मैचों में मिल चुकी है हार