Independence Day 2025: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी नहीं है 15 अगस्त, इस दिन इतने मैचों में मिल चुकी है हार

Independence Day 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 15 अगस्त का दिन लकी नहीं है. स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्हें कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

Independence Day 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 15 अगस्त का दिन लकी नहीं है. स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्हें कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Raj Kiran
New Update
15th August is not lucky for Indian team lost 3 out of 6 matches on Independence Day

Independence Day 2025: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी नहीं है 15 अगस्त, इस दिन इतने मैचों में मिल चुकी है हार Photograph: (X)

Independence Day 2025: पूरे भारतवर्ष में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. ये दिन इंडियन क्रिकेट टीम के लिए भी अहम है. इस दिन भारतीय टीम ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली है. भारत केवल दो ही मैचों में जीत दर्ज कर पाया.

Advertisment

वहीं तीन मैचों में उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा. एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. तीनों बार वह टेस्ट मैच हारी. उन्हें 2001 में श्रीलंका के हाथों शिकस्त मिली. 2014 में इंग्लैंड ने इस टीम को हराया. आखिरी बार 2015 में भारतीय टीम को श्रीलंका ने पटखनी दी थी.

भारत बनाम श्रीलंका गाले टेस्ट (2001)

2001 में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ पहला टेस्ट मैच खेल रही थी. यह मैच 14 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक खेला गया था. श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 187 रनों का स्कोर बनाया.

जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 362 रनों पर समाप्त हुई. दूसरी पारी में इंडिया 180 रन बनाकर ढेर हो गई. श्रीलंका को 6 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. 111 रनों की पारी खेलने के लिए सनथ जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें: 'देश से बड़ा कोई नहीं ', एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने का पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुलकर किया विरोध

भारत बनाम इंग्लैंड द ओवल टेस्ट (2014)

2014 में भारत और इंग्लैंड द ओवल में 15 अगस्त से पांचवां टेस्ट मैच खेलने उतरी. यह मुकाबला 17 अगस्त तक चला था. टॉस हारकर पहले खेलने आई टीम इंडिया पहली पारी में 148 रन बनाकर ढेर हो गई. जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट (149) की पारी की बदौलत 486 रनों का स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम 94 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लिश टीम ने पारी और 244 रनों से मैच अपनी झोली में डाल लिया.

भारत बनाम श्रीलंका गाले टेस्ट (2015)

टीम इंडिया 12 अगस्त, 2015 से श्रीलंका के विरुद्ध गाले में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरी. यह मैच 15 अगस्त के दिन समाप्त हुआ. टॉस जीतकर पहले खेलने आई श्रीलंका की पहली पारी 183 रनों पर सिमट गई. जवाब में भारत ने पहली पारी में 375 रन ठोके. दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम ने 367 रन बनाकर इंडिया को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि विराट कोहली की टीम 112 रनों पर सिमट गई. मेजबान टीम ने 63 रनों से बाजी मार ली.

ये भी पढ़ें: ऐसा छक्का नहीं देखा होगा, बल्लेबाज ने जमीन पर देखकर लगाया शॉट, गेंद बाउंड्री के बाहर गई, यहां है वीडियो

Team India independence-day indian team 15th August Independence Day 2025 79th Independence Day
Advertisment