/newsnation/media/media_files/2025/08/13/rashid-khan-2025-08-13-10-45-54.jpg)
ऐसा छक्का नहीं देखा होगा, बल्लेबाज ने जमीन पर देखकर लगाया शॉट, गेंद बाउंड्री के बाहर गई, यहां है वीडियो Photograph: (X)
ओवल इनविंसिबल्स और बर्मिंघम फिनिक्स के बीच खेला गया द हंड्रेड लीग का मुकाबला कांटे की टक्कर का हुआ था. विजेता का फैसला मैच की दो गेंदें पहले हुआ. फिनिक्स ने 4 विकेटों से इनविंसिबल्स को पटखनी दे दी. मैच के दौरान ओवल इनविंसिबल्स के राशिद खान ने एक ऐसा शॉट लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. उन्होंने बिना देखे ही गेंद को बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए भेज दिया.
राशिद खान का हैरतअंगेज छक्का
राशिद खान के लिए बर्मिंघम फिनिक्स के खिलाफ मैच गेंद से कुछ खास नहीं रहा. अफगानिस्तान के स्पिनर ने अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला. राइट आर्म स्पिनर लेगब्रेक बॉलर ने 20 गेंदों पर 59 रन लुटा दिए. लियाम लिविंगस्टोन ने पांच गेंदों पर उन्हें 26 रन जड़ दिए. हालांकि बल्लेबाजी में राशिद खान ने कुछ आकर्षक शॉट खेले. जिसके चलते उनकी काफी चर्चा हो रही है.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पारी की 90वीं गेंद पर टिम साउदी की यॉर्कर पर अपना ट्रेडमार्क 'स्नेक शॉट' लगाया. जो सीधी सीमा रेखा से बाहर छह रनों के लिए गई. इस शॉट की खास बात ये रही कि राशिद बॉल को हिट करने से पहले ऑफ स्टंप से काफी बाहर आ गए थे. वहीं बल्ला चलाने के दौरान उनकी नजरें जमीन को देख रहीं थीं. इसके बावजूद उन्हें अपनी कलाइयों से इतनी ताकत झोंकी, कि बॉल स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के पार गई.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: भारत के लिए 15 अगस्त के दिन शतक बनाने का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम दर्ज
ओवल इनविंसिबल्स को मिली हार
बर्मिंघम फिनिक्स के विरुद्ध ओवल इनविंसिबल्स की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही. पहले खेलकर सैम बिलिंग्स की टीम ने 180 रन बनाए. डॉनोवन फरेरा का योगदान सबसे ज्यादा था. जिन्होंने 29 गेंदों पर 63 रन ठोके. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई बर्मिंघम ने लियाम लिविंगस्टोन के 69 रनों की बदौलत 6 विकेट खोकर मैच समाप्त कर दिया. उन्होंने महज दो गेंदें पहले जीत हासिल की.
यहां देख सकते हैं वीडियो
😱 WHAT THE! 😱
— The Hundred (@thehundred) August 12, 2025
Rashid Khan has just played this shot for 6️⃣ runs 🤯#TheHundredpic.twitter.com/YHNuqDW89E
ये भी पढ़ें: ICC Player of the July: शुभमन गिल को आईसीसी ने दिया बड़ा सम्मान, इंग्लैंड में रन बनाने का मिला फायदा