/newsnation/media/media_files/2025/08/13/shubman-gill-2025-08-13-08-43-26.jpg)
ICC Player of the Month: शुभमन गिल को आईसीसी ने दिया बड़ा सम्मान, इंग्लैंड में रन बनाने का मिला फायदा Photograph: (X)
ICC Player of the July: आईसीसी हर महीने शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ का सम्मान देता है. उसी कड़ी में प्लेयर ऑफ द जुलाई का ऐलान कर दिया है. भारत के नए टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल इस हॉनर के लिए चुने गए हैं. 25 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की थी. दाएं हाथ के बैटर ने पांच मैचों में 754 रन ठोके थे. जिसका फायदा अब उन्हें मिला.
शुभमन बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द जुलाई
शुभमन गिल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा सम्मान दिया है. आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द जुलाई चुना है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल ने रनों का अंबार लगाया था. जिसके चलते उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है. बता दें कि गिल ने इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर को पछाड़कर इस हॉनर को हासिल किया.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: ट्रेन होने के लिए एक बार फिर अपने दोस्त के पास पहुंचे रोहित शर्मा, 14 साल पहले बचाया था करियर
इंग्लैंड सीरीज में लगाया था रनों का अंबार
इंग्लैंड सीरीज में शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम इंडिया का आगे बढ़कर नेतृत्व किया. गिल ने पांच मैचों की 10 पारियों में 754 रन जड़े. उनका औसत 75.40 का रहा था. इस दौरान शुभमन ने चार शतक लगाए. बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में राइट हैंड बैटर ने 387 गेंदों पर 269 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में भी गिल के बल्ले से 161 रन आए. वह प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुने गए.
खास सम्मान मिलने पर दिया ये बयान
"आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुने जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है. इस बार यह और भी ज़्यादा मायने रखता है. क्योंकि यह पुरस्कार मुझे कप्तान के रूप में मेरी पहली टेस्ट सीरीज़ के दौरान मिले प्रदर्शन के लिए मिला है. बर्मिंघम में लगाया गया दोहरा शतक निश्चित रूप से ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा और यह मेरे इंग्लैंड दौरे के सबसे यादगार पलों में से एक होगा".
"इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में मेरे लिए सीखने का एक अनुभव था. दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किए. जिन्हें मुझे यकीन है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी लंबे समय तक याद रखेंगे".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
A prolific run with the bat in England has lifted India Test captain Shubman Gill to July ICC Men's Player of the Month honours 👇https://t.co/lRJ5C68kLt
— ICC (@ICC) August 13, 2025
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, वेस्टइंडीज ने 202 रनों से रौंदा, महज 92 रनों पर सिमटी पाक टीम