Rohit Sharma: ट्रेन होने के लिए एक बार फिर अपने दोस्त के पास पहुंचे रोहित शर्मा, 14 साल पहले बचाया था करियर

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वनडे टीम में वापसी करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वो अभिषेक नायर के साथ जिम में नजर आए, जिन्होंने 14 साल पहले रोहित की करियर बचाने में मदद की थी.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वनडे टीम में वापसी करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वो अभिषेक नायर के साथ जिम में नजर आए, जिन्होंने 14 साल पहले रोहित की करियर बचाने में मदद की थी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma Abhishek Nayar

Rohit Sharma Abhishek Nayar Photograph: (Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. अब वो वनडे में वापसी की तैयारियों में जुट गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित टीम इंडिया में वापसी करेंगे. उससे पहले अपनी प्रैक्टिस के लिए रोहित शर्मा अभिषेक नायर से मदद ली है. अभिषेक नायर वही इंसान हैं, जिन्होंने करीब 14 साल पहले रोहित शर्मा का करियर बचाने में मदद की थी.

रोहित शर्मा की करियर बचाने में करुण नायर ने की थी मदद

Advertisment

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 2011 वनडे वर्ल्ड कप से रोहित शर्मा को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था, जिसकी वजह से वो काफी निराश थे. दरअसल रोहित को उनकीफिटनेस को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था, फिर अभिषेक नायर ने रोहित को ट्रेनिंग दी और फिटनेस पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. जिसके बाद दुनिया को एक 'हिटमैन शर्मा मिला'. रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा पहले एक दूसरे के साथ खेल चुके हैं और दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं.

रोहित को फिटनेस को लेकर होना पड़ा ट्रोल

रोहित शर्मा का कुछ दिन पहले वैकेशन पर इंग्लैंड गए थे. लौटने पर उनक एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. उस वीडियो को देख लोगों ने रोहित के मोटापे को लेकर ट्रोल किया था, लेकिन अब भारतीय वनडे कप्तान ने कमर कस ली है. रोहित शर्मा ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की है, जिसमें वो जिम में अभिषेक नायर के साथ प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. यह दर्शाता है कि वो वनडे में अपनी वापसी को लेकर सीरियस हैं.

अभिषेक नायर को इसी साल अप्रैल में टीम इंडिया के सहायक कोच के पद से निकाल दिया गया था. उसके बाद उन्हें वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. हालांकि आईपीएल 2025 में अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स को भी ज्वाइन किया था.  

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: किस दिन होगा एशिया कप के लिए Team India का ऐलान? जसप्रीत बुमराह को भी लेकर आया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को अचानक BCCI ने क्यों बुलाया? Asia Cup 2025 में शामिल होना नहीं बल्कि ये है वजह

sports news in hindi cricket news in hindi रोहित शर्मा abhishek sharma Abhishek Nayar अभिषेक नायर Rohit Sharma Photo
Advertisment