Asia Cup 2025: किस दिन होगा एशिया कप के लिए Team India का ऐलान? जसप्रीत बुमराह को भी लेकर आया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगी, इसपर सभी की नजरें बनी हुईं हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगी, इसपर सभी की नजरें बनी हुईं हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Team India squad for Asia Cup 2025

Team India squad for Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज होने में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है. इससे पहले भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज है. रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत एशिया कप में खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं सेलेक्टर्स सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर नजर बनाएं हुए हैं. सूर्या पर आधिकारिक जानकारी मिलते ही एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया जाएगा.

सूर्यकुमार यादव ने शुरू कर दी बैटिंगप्रैक्टिस

Advertisment

स्पोर्ट्सहार्निया की सर्जरी कराने के बाद सूर्यकुमारबेंगलुरु स्थित नेशनल स्पोर्ट्सएकेडमी में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने अब प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की स्पोर्ट्ससाइंस टीम के सभी अनफिट खिलाड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट जल्द ही BCCI को सौंपने वाली है. इसे मिलते ही BCC एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर देगी. वहीं श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. अय्यर ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. 

इस दिन होगा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई 19 या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करेगी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सूर्या फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल की टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी. बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में गिल ने अच्छी कप्तानी की थी. वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 20 टीम के टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. ऐसे में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही एशिया कप में ओपनिंग करते नजर आएंगे.

एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया का स्क्वाड:

2025 एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजूसैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयसअय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीतबुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा (रिजर्व विकेटकीपर).

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को अचानक BCCI ने क्यों बुलाया? Asia Cup 2025 में शामिल होना नहीं बल्कि ये है वजह

यह भी पढ़ें:  Shubman Gill: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद शुभमन गिल को मिला एक और इनाम, ICC ने दिया स्पेशल अवॉर्ड

Team India sports news in hindi cricket news in hindi जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया Asia Cup 2025 एशिया कप
Advertisment