Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को अचानक BCCI ने क्यों बुलाया? Asia Cup 2025 में शामिल होना नहीं बल्कि ये है वजह

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को अचानकर कॉल कर बीसीसीआई ने NCA बुलाया है. एशिया कप 2025 से पहले बुलाए जाने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को अचानकर कॉल कर बीसीसीआई ने NCA बुलाया है. एशिया कप 2025 से पहले बुलाए जाने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धमाल मचाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम के लिए 14 साल के इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की. अब एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वैभव सूर्यवंशी  को कॉल कर बेंगलुरु बुलाया है. वैभव 10 अगस्त को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एसोसिएशन यानी NCA पहुंच गए हैं.

BCCI ने क्यों किया वैभव सूर्यवंशी को कॉल?

Advertisment

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI वैभव सूर्यवंशी को स्पेशल ट्रेनिंग देने वाली है. इस दौरान बल्लेबाजी करने के साथ ही मुश्किल परिस्थितियों में कैसे खेला जाए इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. वैभव की स्किल्स को भी ध्यान दिया जाएगा. वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने बताया कि बीसीसीआई काफी समय से इस युवा खिलाड़ी को सीनियर खिलाड़ियों की जगह भरने के लिए तैयार कर रही है. मनीष ओझा ने बताया कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रिटायरमेंट लेते जा रहे हैं. ऐसे में भविष्य के लिए बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को तैयार कर रही है. इसी वजह से वैभव को भी ट्रेनिंग दी जा रही है. 

एशिया कप 2025 में वैभव सूर्यवंशी को मौका मिलना मुश्किल

एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. स्क्वाड चुनने के लिए टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को काफी माथापच्ची करनी होगी. वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इसकी कम संभावना है, क्योंकि बहुत सारे सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के दावेदार है. 

बता दें कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में डेब्यू किया और इसी सीजन आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे. जबकि ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. वैभवने सिर्फ 35 गेंदों में ही शतक जड़ा था. 

यह भी पढ़ें:  Dewald Brevis: डेवाल्ड ब्रेविस ने पहला ही टी20I शतक जड़ रच दिया इतिहास, ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड, बने पहले बल्लेबाज

यह भी पढ़ें:  Shubman Gill: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद शुभमन गिल को मिला एक और इनाम, ICC ने दिया स्पेशल अवॉर्ड

Team India sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया Asia Cup 2025 vaibhav suryavanshi एशिया कप
Advertisment