Dewald Brevis: डेवाल्ड ब्रेविस ने पहला ही टी20I शतक जड़ रच दिया इतिहास, ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड, बने पहले बल्लेबाज

Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के 22 साल के धाकड़ खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने अपना पहला ही टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ कई कीर्तिमान रच दिए है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये शतक लगाया है.

Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के 22 साल के धाकड़ खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने अपना पहला ही टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ कई कीर्तिमान रच दिए है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये शतक लगाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Dewald Brevis

Dewald Brevis Photograph: (Social Media)

Dewald Brevis, AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के 22 साल के युवा खिलाड़ी डेवाल्डब्रेविस ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है. इस खिलाड़ी ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ कई कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है. डेवाल्ड ब्रेविस ने वो कारनामा कर दिया है जो इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका था.

साउथअफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र में टी20I शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Advertisment

AUS vs SA के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 41 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. डेवाल्डब्रेविस ने 22 साल और 105 दिनों की उम्र में ये शतक लगाया है. इसी के साथ वो टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

साउथअफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक

डेवाल्डब्रेविस (Dewald Brevis) ने इस मैच में सिर्फ 41 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अब वो अब डेविडमिलर के बाद साउथअफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. डेविडमिलर ने 35 गेंदों पर शतक लगाया था. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 56 गेंदों पर 125 रनों की नाबाद पारी खेली. अब साउथअफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया ये पहला शतक है. इससे पहले AUS vs SA के टी20 मैच में सबसे बड़ा स्कोर हाशिम आमला ने 97 रन बनाए थे.

ब्रेविस डेवाल्ड ने फॉफडुप्लेसी रिकॉर्ड कियाध्वस्त

ब्रेविस डेवाल्ड ब्रेविस अब साउथअफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने फॉफडुप्लेसी का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है. डुप्लेसी ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी, लेकिन डेवाल्डब्रेविस ने नाबाद 125 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:  Shubman Gill: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद शुभमन गिल को मिला एक और इनाम, ICC ने दिया स्पेशल अवॉर्ड

यह भी पढ़ें: Fortuner खरीद मुसीबत में फंस गए तेज गेंदबाज Akash Deep, RTO ने थमा दिया नोटिस, ड्राइविंग पर लगाई रोक

sports news in hindi cricket news in hindi AUS vs SA Dewald Brevis डेवाल्ड ब्रेविस Dewald Brevis Century
Advertisment