/newsnation/media/media_files/2025/08/12/akash-deep-2025-08-12-15-43-22.jpg)
Akash Deep Photograph: (Social Media)
Akash Deep: भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. वहीं भारत लौटने के बाद आकाश दीप ने ब्लैक कलर की नई फॉर्च्यूनर खरीदी, लेकिन ये गाड़ी खरीदकर वो मुसीबत में पड़ गए हैं. उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने आकाशदीप के हाथ में नोटिस थमा दिया है.
कार खरीदकर मुसीबत में फंस गए आकाश दीप
उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के तहत आकाश दीप और लखनऊ में स्थित चिनहट की सनी मोटर्स डीलरशिपमेसर्स के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जहां से आकाश दीप ने गाड़ी खरीदी. दरअसल तेज गेंदबाज आकाश दीप पर यह आरोप है कि वो बिना हाई सिक्योरिटीरजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे.
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने चिनहट की इस डीलरशिप को एक महीने तक गाड़ी डिलीवर करने के लिए सस्पेंड कर दिया है, क्योंकि इस डीलर द्वारा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन को पूरा किए बिना और उस पर बिना HSRP प्लेट के गाड़ी को डिलीवर कर दिया.
आकाश दीप को मिला नोटिस
आकाश दीप (Akash Deep) अपनी पूरी फैमिली के साथ गाड़ी खरीदने पहुंचे थे. इसके बाद गाड़ी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की और लिखा 'ड्रीमडिलीवर हो गया है, चाबी हाथ में आ गई है, उन लोगों के साथ जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं'. अब आकाश दीप अपनी ड्रीम कार खरीदकर मुसीबत में पड़ गए हैं.
Akash Deep lands in legal trouble for driving his new car without a High-Security Registration Plate.
— Cricket Bazaar (@tweetsbycb) August 12, 2025
📸: X#cricketbazaar#akashdeep#legaltroublepic.twitter.com/HWUKo3xoLG
यह भी पढ़ें: बाबर आजम और रिजवान के नाम दर्ज हुए ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई दूसरा बैटर नहीं तोड़ना चाहेगा
यह भी पढ़ें: 'पहली जीत हमेशा खास होती है', संजीव गोयनका ने द हंड्रेड लीग में अपनी टीम की जीत पर दिया खास मेसेज
यह भी पढ़ें: 'फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी होती है कि वह इन्फॉर्म करे', रविचंद्रन अश्विन ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?