/newsnation/media/media_files/2025/08/12/sanjiv-goenka-2025-08-12-14-16-29.jpg)
'पहली जीत हमेशा खास होती है', संजीव गोयनका ने द हंड्रेड लीग में अपनी टीम की जीत पर दिया खास मेसेज Photograph: (X)
द हंड्रेड लीग में बीते सोमवार लंदन स्पिरिट के खिलाफ मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांटे की टक्कर में 10 रनों से जीत दर्ज की. जिसके बाद मैनचेस्टर के मालिक संजीव गोयनका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपनी टीम के नाम एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें गोयनका ने पहली जीत पर मिली खुशी जाहिर की.
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को मिली जीत
लंदन स्पिरिट के खिलाफ मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलते हुए इस टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया. विकेटकीपर बैटर जोस बटलर ने 37 गेंदों का सामना करके 46 रन ठोके. उनके अलावा बेन मैकेनी ने भी 12 गेंदों का सामना करके 29 रनों का योगदान दिया. मैनचेस्टर ने लंदन के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा.
जवाब में चेज करने उतरी लंदन स्पिरिट की शुरुआत काफी अच्छी रही. डेविड वॉर्नर (71) और केन विलियमसन (19) ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की. हालांकि इसके बाद विकेटों का पतझड़ आया. जिसके चलते आखिर में यह टीम निर्धारित ओवरों में 153 रनों तक ही पहुंच सकी. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने उन्हें दस रनों से हरा दिया. सोनी बेकर को 21 रन पर एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें: David Warner: 38 की उम्र में भी कम नहीं हुआ डेविड वॉर्नर का जलवा, द हंड्रेड लीग में दो मैचों में ठोके 141 रन
संजीव गोयनका ने खुशी जाहिर की
2025 द हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरुआत अच्छी रही. पहले दो मुकाबलों में उन्हें लगातार पराजय का मुंह देखना पड़ा. वहीं तीसरे मैच में जाकर इस टीम को पहली जीत नसीब हुई. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने टीम की तस्वीर अपलोड कर कैप्शन में लिखा, "पहली जीत हमेशा खास होती है". मैनचेस्टर ओरिजिनल्स अपना अगला मुकाबला वेल्श फायर के खिलाफ 13 अगस्त को खेलेगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The first win always feels special... #ManchesterOriginalspic.twitter.com/VQkH5e4z3h
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) August 12, 2025
ये भी पढ़ें: Ben Mckinney: डेब्यू मैच में ही 20 साल के खिलाड़ी का कमाल, 6 गेंदों पर लगाई 5 बाउंड्री, महज 12 गेंदों पर ठोके इतने रन