David Warner: लंदन स्पिरिट के लिए द हंड्रेड लीग में खेल रहे डेविड वॉर्नर बेहतरीन लय में दिखे हैं. 38 वर्षीय बल्लेबाज ने लगातार दो मैचों में 2 अर्धशतकीय पारियां खेलीं. बीते दिन मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान वॉर्नर के बल्ले से एक और बेहतरीन पारी देखने को मिली.
भले ही उनकी टीम ये मुकाबला जीतने में नाकाम रही. मगर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अकेले अपनी टीम के लिए लड़ाई लड़ी. दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिली. यही वजह रही कि लंदन को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
डेविड वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी
बीते 11 अगस्त को द हंड्रेड लीग के तहत लंदन स्पिरिट और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच मुकाबला खेला गया. लंदन की टीम को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम को डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दी.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 71 रन ठोके दिए. जिसके लिए उन्होंने 51 गेंदें खेली. अपनी पारी के दौरान वॉर्नर ने 12 चौके व एक छक्का लगाया. साथ ही इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 139.21 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की.
ये भी पढ़ें: Ben Mckinney: डेब्यू मैच में ही 20 साल के खिलाड़ी का कमाल, 6 गेंदों पर लगाई 5 बाउंड्री, महज 12 गेंदों पर ठोके इतने रन
दो मैचों में ठोके कुल 141 रन
इससे पहले वेल्श फायर के खिलाफ 9 अगस्त को खेले गए मुकाबले में भी डेविड वॉर्नर ने लाजवाब बैटिंग की थी. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करके 70 रन जड़े थे. जिसमें 8 चौके व दो छक्के शामिल थे. वहीं लंदन स्पिरिट के खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 155.55 का रहा था.
अपनी पारी के दौरान वह नाबाद रहे. इस मैच में उनकी टीम को जीत मिली थी. वॉर्नर ने पिछले दो मैचों को मिलाकर कुल 141 रन ठोक दिए. 71 उनका सर्वोच्च स्कोर है. बता दें कि पहले मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके थे. ओवल इनविंसिबल्स के विरुद्ध डेविड 9 रन बनाकर चलते बने.
ऐसा रहा है लंदन का सफर
लंदन स्पिरिट ने अब तक द हंड्रेड लीग में कुल तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें से एक में उन्हें जीत मिली. वहीं दो मैचों में इस टीम को पराजय मिली. टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: केन विलियमसन के इस कैच के बारे में क्या कहेंगे आप? सुपरमैन जैसे उड़कर लपका, वायरल हो रहा है वीडियो