/newsnation/media/media_files/2025/08/12/kane-williamson-2025-08-12-08-10-13.jpg)
केन विलियमसन के इस कैच के बारे में क्या कहेंगे आप? सुपरमैन जैसे उड़कर लपका, वायरल हो रहा है वीडियो Photograph: (X)
द हंड्रेड लीग के तहत बीते 11 अगस्त को मैच नंबर-9 खेला गया. जिसमें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट की टक्कर देखने को मिली. मैनचेस्टर इस मुकाबले में विजयी रही. फिल सॉल्ट की अगुवाई वाली टीम ने लंदन को 10 रनों से पराजित कर दिया. इस मैच के दौरान केन विलियमसन ने अपनी फील्डिंग के जरिए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. लंदन स्पिरिट के कप्तान ने डाइव लगाकर एक लाजवाब कैच लपका.
केन विलियमसन ने लपका शानदार कैच
केन विलियमसन ने लंदन स्पिरिट के लिए खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मैच में हवा में उड़कर एक दर्शनीय कैच लिया. ये वाकया मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. क्रीज पर मार्क चैपमैन मौजूद थे. वहीं गेंद जैफर चोहान के हाथों में थी. 86वीं गेंद चैफर ने लेफ्ट हैंड बैटर को लेग स्पिन डाली. जो ऑफ स्टंप के काफी बाहर जा रही थी. इसपर चैपमैन ने शॉर्ट कवर की ओर शॉट लगाया.
बॉल हवा में थी. वहां फील्डिंग कर रहे केन विलियमसन ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाकर इसे लपक लिया. इस कैच की खास बात ये रही कि शॉट काफी तेज थी. विलियमसन ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए बॉल को अपने हाथों में समा लिया. जिसके बाद टीम में उत्साह की लहर दौड़ गई. यह जैफर चोहान का डेब्यू विकेट था. 23 वर्षीय खिलाड़ी का यह पहला ही मुकाबला था.
ये भी पढ़ें: Most Runs in 2025: किसने बनाए हैं इस साल सबसे ज्यादा रन? शुभमन गिल रह गए पीछे, रोहित-विराट का नाम नहीं
बल्लेबाजी में नहीं कर सके कुछ खास
इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई थी. पहले खेलकर इस टीम ने 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. वहीं कप्तान फिल सॉल्ट ने भी 31 रनों का योगदान दिया.
लंदन स्पिरिट के लिए जेमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने आई लंदन निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 153 रनों तक ही पहुंच सकी. डेविड वॉर्नर की 71 रनों की पारी बेकार चली गई. केन विलियमसन कुछ खास नहीं कर सके. दाएं हाथ के बल्लेबाज 19 रनों पर चलते बने.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Sharp work from Kane Williamson 🤩#TheHundredpic.twitter.com/05FHkup6oZ
— The Hundred (@thehundred) August 11, 2025
ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर शामिल, रोहित-विराट का नाम नहीं