केन विलियमसन के इस कैच के बारे में क्या कहेंगे आप? सुपरमैन जैसे उड़कर लपका, वायरल हो रहा है वीडियो

केन विलियमसन सोशल मीडिया पर एक कैच की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने यह कारनामा द हंड्रेड लीग के दौरान किया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

केन विलियमसन सोशल मीडिया पर एक कैच की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने यह कारनामा द हंड्रेड लीग के दौरान किया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kane williamson took a stunning catch in the hundred league which caught netizens eyes

केन विलियमसन के इस कैच के बारे में क्या कहेंगे आप? सुपरमैन जैसे उड़कर लपका, वायरल हो रहा है वीडियो Photograph: (X)

द हंड्रेड लीग के तहत बीते 11 अगस्त को मैच नंबर-9 खेला गया. जिसमें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट की टक्कर देखने को मिली. मैनचेस्टर इस मुकाबले में विजयी रही. फिल सॉल्ट की अगुवाई वाली टीम ने लंदन को 10 रनों से पराजित कर दिया. इस मैच के दौरान केन विलियमसन ने अपनी फील्डिंग के जरिए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. लंदन स्पिरिट के कप्तान ने डाइव लगाकर एक लाजवाब कैच लपका. 

Advertisment

केन विलियमसन ने लपका शानदार कैच

केन विलियमसन ने लंदन स्पिरिट के लिए खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मैच में हवा में उड़कर एक दर्शनीय कैच लिया. ये वाकया मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. क्रीज पर मार्क चैपमैन मौजूद थे. वहीं गेंद जैफर चोहान के हाथों में थी. 86वीं गेंद चैफर ने लेफ्ट हैंड बैटर को लेग स्पिन डाली. जो ऑफ स्टंप के काफी बाहर जा रही थी. इसपर चैपमैन ने शॉर्ट कवर की ओर शॉट लगाया.

बॉल हवा में थी. वहां फील्डिंग कर रहे केन विलियमसन ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाकर इसे लपक लिया. इस कैच की खास बात ये रही कि शॉट काफी तेज थी. विलियमसन ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए बॉल को अपने हाथों में समा लिया. जिसके बाद टीम में उत्साह की लहर दौड़ गई. यह जैफर चोहान का डेब्यू विकेट था. 23 वर्षीय खिलाड़ी का यह पहला ही मुकाबला था. 

ये भी पढ़ें: Most Runs in 2025: किसने बनाए हैं इस साल सबसे ज्यादा रन? शुभमन गिल रह गए पीछे, रोहित-विराट का नाम नहीं

बल्लेबाजी में नहीं कर सके कुछ खास

इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई थी. पहले खेलकर इस टीम ने 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. वहीं कप्तान फिल सॉल्ट ने भी 31 रनों का योगदान दिया.

लंदन स्पिरिट के लिए जेमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने आई लंदन निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 153 रनों तक ही पहुंच सकी. डेविड वॉर्नर की 71 रनों की पारी बेकार चली गई. केन विलियमसन कुछ खास नहीं कर सके. दाएं हाथ के बल्लेबाज 19 रनों पर चलते बने.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर शामिल, रोहित-विराट का नाम नहीं

Kane Williamson Williamson The Hundred The Hundred League Kane Williamson Catch Kane Williamson The Hundred
      
Advertisment