Most Runs in 2025: किसने बनाए हैं इस साल सबसे ज्यादा रन? शुभमन गिल रह गए पीछे, रोहित-विराट का नाम नहीं

Most Runs in 2025: इंग्लैंड के स्टार ओपनर बेन डकेट के सामने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी पीछे रह गए. दरअसल डकेट इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Most Runs in 2025: इंग्लैंड के स्टार ओपनर बेन डकेट के सामने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी पीछे रह गए. दरअसल डकेट इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Rohit Sharma

Virat Kohli, Rohit Sharma Photograph (Social Media)

Advertisment

Most Runs in International Cricket 2025: साल 2025 क्रिकेट के नजरिए से देखें तो काफी शानदार रहा है. इस साल बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के स्टार ओपनर बेन डकेट ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. वो साल 2025 में अब तक टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सभी पीछे रह गए हैं. 

बेन डकट का शानदार प्रदर्शन

बेन डकेट (Ben Duckett) ने इस साल 2025 में तीनों फॉर्मेट मिलकर कुल 23 मैचों में खेलते हुए 1290 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 165 रन रहा है. डकेट ने इस साल 47.77 की औसत और 104.87 की स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी की है, जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है. बेन स्टोक्स ने कई मौके पर इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. 

शुभमन गिल ने बल्लेबाजी में मचाया धमाल

वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. गिल ने अब तक इस साल 14 मैचों में कुल 1234 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 269 रन रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. गिल का इंग्लैंड के खिलाफ औसत 64.94 का रहा.

विराट कोहली और रोहित शर्मा रह गए पीछे

वहीं टीम इंडिया के 2 दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीजन रनों के मामले में पीछे रह गए. रोहित ने इस साल सिर्फ 302 और विराट ने 298 रन बनाए हैं. हालांकि इस साल दोनों को ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं, क्योंकि रोहित और विराट टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस वजह से रनों के मामले में वो पीछे रह गए हैं. 

यह भी पढ़ें:  ODI World Cup 2025 के लिए हो जाइए तैयार, कब और किससे भिड़ेगी Team India, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को 16 साल के सूखे को करना है खत्म, तो हर हाल में जीत करनी होगी दर्ज

sports news in hindi cricket news in hindi शुभमन गिल Ben Duckett बेन डकेट Most Runs in 2025
      
Advertisment