AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को 16 साल के सूखे को करना है खत्म, तो हर हाल में जीत करनी होगी दर्ज

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 12 अगस्त खेला जाएगा. सीरीज बचाने के लिए साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच काफी अहम है.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 12 अगस्त खेला जाएगा. सीरीज बचाने के लिए साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच काफी अहम है.

author-image
Roshni Singh
New Update
AUS vs SA

AUS vs SA Photograph: (Social Media)

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीत हासिल किया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा. अब सीरीज बचाने के लिए साउथ अफ्रीका को हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करनी होगी. 

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया का 16 साल से चला आ रहा जीत का सिलसिला

साउथअफ्रीका ने आखिरी बार साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम किया था. उसके बाद से ही पिछले 16 सालों से अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 या उसे ज्यादा मैचों की सीरीज नहीं जीत पाई है. अब अगर दूसरा टी20 मैच साउथ अफ्रीका हार जाती है तो सीरीज भी गंवा देगी, लेकिन अगर जीतती है तो उसके पास तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा. 

पहले टी20 में रेयानरिकेल्टन ने लगाया था अर्धशतक

पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 178 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए टिम डेविड ने 83 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 161 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका के लिए रेयानरिकेल्टन की 71 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा था. अब अफ्रीकी टीम को सीरीज बचानी है तो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा. 

ऐसाहैदोनोंटीमोंकेबीचहेडटूहेडरिकॉर्ड

साउथअफ्रीकाऔरऑस्ट्रेलिया की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 17 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि सिर्फ 8 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है. इन रिकॉर्ड बता रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा कितना भारी है.

यह भी पढ़ें:  ODI World Cup 2025 के लिए हो जाइए तैयार, कब और किससे भिड़ेगी Team India, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: एशिया कप में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप-2 में भारत-पाकिस्तान का खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, जिसमें 66 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया

Aiden Markram australia vs south africa AUS vs SA cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment