Asia Cup 2025: एशिया कप में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप-2 में भारत-पाकिस्तान का खिलाड़ी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. तो चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि वनडे एशिया कप में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. तो चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि वनडे एशिया कप में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma Photograph: (Social Media)

Advertisment

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से आगाज हो रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि दोनों रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसे में लंबे समय बाद टीम इंडिया एशिया कप में इन दोनों खिलाड़ियों के बिना उतरेगी. रोहित और विराट ने एशिया कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. तो चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि एशिया कप में किसने सबसे ज्यादा छक्के लगाएं हैं. हम बात वनडे एशिया कप की कर रहे हैं.

रोहित शर्मा ने एशिया कप में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित शर्मा ने 28 मैचों की 26 पारियों में कुल 28 छक्के लगाए हैं. इस दौरान रोहित ने 46.95 की औसत कुल 939 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल है.

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं दूसरे नबर पर

वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. अफरीदी ने 23 मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 26 छक्के जड़े हैं. अफरीदी ने इस दौरान 35.46 की औसत से 532 रन बनाए हैं.

सनथ जयसूर्या भी इस लिस्ट में शामिल

वहीं श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. जयसूर्या ने एशिया कप के 25 मैचों की 24 पारियों में कुल 23 छक्के लगाए हैं. वहीं एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जयसूर्या के नाम है. उन्होंने कुल 1220 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है.

वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. रैना ने एशिया कप में कुल 18 छक्के लगाए हैं. जबकि अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 13 छक्कों के साथ पांचवे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025 में शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है BCCI, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मिलेगा इनाम

यह भी पढ़ें:  टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, जिसमें 66 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर एशिया कप खेलेंगे या नहीं? जानें दोनों को लेकर क्या है अपडेट

 

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma Shahid Afridi asia cup records most sixes in Asia cup
      
Advertisment