Shubman Gill Asia Cup 2025: इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. अब शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई एक और जिम्मेदारी दे सकती है. एशिया कप से पहले बीसीसीआई इसका ऐलान कर भी कर सकते हैं.
एशिया कप के स्क्वाड चुनने के लिए BCCI को करना होगी माथापच्ची
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक महीना का ब्रेक दिया गया है. वहीं 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी, जिसकी मेजबानी यूअई करेगा. वहीं इस बार यह टूर्मामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. हालांकि स्क्वाड चुनने के लिए भारतीय सेलेक्टर्स को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी. वहीं गिल को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.
शुभमन गिल बन सकते हैं टी20 टीम का उपकप्तान
रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप में शुभमन गिल को मौका मिल सकता है. हालांकि गिल पिछले कई सीरीज से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब उनकी टी20 टीम में वापसी हो सकती है. इतना ही नहीं गिल को टी20 में टीम का उपकप्तान भी बनाया जा सकता है. उन्हें ये जिम्मेदारी एशिया कप से ही मिल सकती है. बता दें कि अभी टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तानी दी गई थी. हालांकि गिल को उपकप्तान बनाने जाने को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ये सिर्फ अटकलें लगाई जा रही है.
किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) अगर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होते हैं तो वो किस नंबर पर खेलेंगे वो भी बड़ा सवाल होगा, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से टी20 में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया की ओपनिंग जोरी में कुछ बदलाव होगा या फिर पहले की तरह संजू और अभिषेक ओपनिंग करेंगे.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर एशिया कप खेलेंगे या नहीं? जानें दोनों को लेकर क्या है अपडेट
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, जिसमें 66 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया