Test Records: टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट होता है. 5 दिन तक खेले जाने वाले इस खेल में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को खुद को साबित करने की होड़ लगी रहती है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड हैं, जो आज तक नहीं टूटे हैं. इस रिकॉर्ड में रनों के मामलों में सबसे बड़ी जीत भी शामिल है. चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की रनों के मामलों में सबसे बड़ी जीत के बारे में जो लगभग 100 साल बाद भी अटूट है.
इंग्लैंड के नाम है टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने साल 1928 में यानी 97 साल पहले ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रचा था जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 742 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में ऑस्ट्रलिया की पूरी टीम सिर्फ 66 रनों पर सिमट गई थी.
इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए पैट्सी हेंड्रेन ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 169 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हारोल्ड लारवूड ने 70 और पर्सी चैपमैन ने 50 रनों का योगदान दिया, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 521 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक ग्रेगरी और क्लैरी ग्रिमेट ने 3-3 विकेट चटकाए.
इंग्लैंड के पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 122 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक राइडर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए हारोल्ड लारवूड ने 6 विकेट हासिल किए थे. इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में 399 रनों की बढ़त मिली.
66 रनों पर सिमट गई थी ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड ने दूसरी पारी को 342 रन बनाकर घोषित कर दी. इंग्लैंड के लिए फिल मिड ने 73 और डगलस जारडीन ने 65 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्लैरी ग्रिमेट ने 6 विकेट चटकाए. इस तरह इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 742 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 66 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने इस मैच को 675 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इंग्लैंड की ओर से जैक व्हाइट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें: गांव के एक लड़के को अचानक कॉल क्यों करने लगे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, फोन के SIM से जुड़ा है मामला
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: मिचेल मार्श ने छक्का जड़ते ही रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी