/newsnation/media/media_files/2025/08/10/mitchell-marsh-2025-08-10-17-09-35.jpg)
Mitchell Marsh Photograph: (Social Media)
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथअफ्रीका 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डार्विन के मैदान पर खेला जा रहा. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर्स में 178 रन बनाया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेलमार्श ने पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर नया इतिहास रच दिया है.
मिचेलमार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया बड़ा कारनामा
मिचेलमार्श (Mitchell Marsh) मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की लिस्ट में शूमार हैं. वो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. बतौर ओपनर वो और भी गेंदबाजों के लिए घातक हो जाते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी की पहली ही गेंद पर मिचेल मार्श ने छक्का जड़ा दिया. इसी के साथ किसी टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली गेंद पर मिचेल मार्श छक्का लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बन गए हैं.
लुंगी एन्गीडी की पहली की गेंद पर जड़ दिया छक्का
मिचेलमार्श ने लुंगी एन्गीडी द्वारा ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ दिया. हालांकि मार्श ने शुरुआत तो काफी शानदार की, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 7 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए.
साउथअफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार लगाए 13 छक्के
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में एक वक्त में सिर्फ 75 गेंद पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टिमडेविड ने एक छोर से पारी को संभाला और साथ 52 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की पारी में कुल 13 छक्के लगे, जिसमेंयह संयुक्त रूप से साउथअफ्रीका के खिलाफ सबसे अच्छाप्रदर्शनहै. इससेपहलेसाल 2023 मेंऑस्ट्रेलियानेडरबनकेमैदानपरखेलेगए टी20 मैच में साउथअफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी में कुल 13 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें: BCCI की डिमांड से Rohit Sharma और Virat Kohli इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं रिटायरमेंट, बड़ा अपडेट आया सामने
यह भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप पर है पाकिस्तान का बॉलर