Test Records: टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन फॉर्मेट है. पांच दिन तक खेले जाने वाले इस खेल में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों को भी खुद को साबित करना होता है. टेस्ट क्रिकेट में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अपना छाप छोड़ा है. कई खिलाड़ियों ने टेस्ट के कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. चलिए इस ऑर्टिकल में उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में विकेट चटकाए हों.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार पारियों में सबसे ज्यादा बार विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली और पाकिस्तान के वकार यूनिस संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं, इन दोनों गेंदबाजों ने लगातार 41-41 पारियों में ये कारनामा किया है. वहीं अब इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी जुड़ गए हैं.
मैट हेनरी ने किया बड़ा कारनामा
मैट हेनरी ( Matt Henry) अब टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में कम से कम एक विकेट हासिल करने के मामले में कगिसो रबाडा के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. मैट हेनरी पिछली 38 टेस्ट पारियों में गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल करने में कामयाब हुआ हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा भी 38 पारियों के साथ चौथे नंबर पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज
डेनिस लिली - 41 पारी
वकार यूनिस - 41 पारी
मैट हेनरी - 38 पारी
कगिसो रबाडा - 38 पारी
हेनरी मैट ने जिम्बाब्वे दौरे पर किया दमदार प्रदर्शन
मैट हेनरी ( Matt Henry) ने हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचो की सीरीज में कुल 16 विकेट चटकाए. उन्होंने सिर्फ 9.13 की औसत से गेंदबाजी की. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस दोनों टेस्ट मैच जीतकर जिम्बाब्वे को उसी के घर में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए हैनरी मैट प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
यह भी पढ़ें: किस ऑक्शन में 5.41 लाख मे बिकी शुभमन गिल की जर्सी? इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की पत्नी से है खास कनेक्शन
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: लंदन में किस से मिले रोहित शर्मा? वायरल फोटो खूब बटोर रही सुर्खियां
यह भी पढ़ें: एशेज सीरीज खेलने के लिए कुछ भी करने को तैयार इंग्लैंड का तेज गेंदबाज, जोखिम उठाने की कही बात