Chris Woakes: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. दरअसल फील्डिंग करते हुए उनके कंधे में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो दूसरी पारी में गेदबाजी करने नहीं आए. वहीं आखिरी में वो एक हाथ से वो बल्लेबाजी करने उतरे थे. ऐसा माना जा रहा है कि वोक्स की चोट गंभीर है और वो अब एशेज सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. इस बीच इंग्लिश तेज गेंदबाज खुद अपडेट दिया है कि वो एशेज सीरीज खेलेंगे या नहीं.
एशेज तक फिट होने के लिए रिहैब का विकल्प चुन सकते हैं वोक्स
क्रिस वोक्स ने बताया है कि इस साल आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज तक फिट होने के लिए वह कंधे की सर्जरी कराने के बजाय ‘रिहैबिलिटेशन’ का विकल्प भी चुन सकते हैं. वोक्स के चोट का स्कैन हो चुका है और वह रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि 8 सप्ताह रिहैब कर वो एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.
क्रिस वोक्स ने अपनी इंजरी को लेकर दिया बड़ा बयान
क्रिस वोक्स ने BCCI Sports के हवाले से कहा कि मैं यह अभी चोट कितनी गंभीर है इसे देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पास सर्जरी या ‘रिहैबिलिटेशन’ का विकल्प हो सकता है. मैं मानता हूं कि ये इंजरी फिर से परेशान कर सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा जोखिम हो सकता है जिसे मैं लेने के लिए तैयार हूं.
स्कैन के रिजल्ट के बाद सर्जरी या रिहैब का फैसला करेंगे क्रिस वोक्स
इंग्लिश तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि मैंने फिजियो और एक्सपर्ट्स से जो सुना है, उसके अनुसार सर्जरी के बाद फिट होने में लगभग 3 से 4 महीने लग जाएंगे, क्योंकि मेरी ये चोट एशेज और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से जुड़ी हुई है, इसलिए यह मुश्किल है. रिहैबिलिटेशन में 8 सप्ताह का समय लगेगा. ऐसे में ये भी एक विकल्प हो सकता है, लेकिन मैं इसका फैसला स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही लूंगा.
यह भी पढ़ें: ZIM vs NZ: डेब्यू टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के 23 साल के गेंदबाज ने रचा कीर्तिमान, ऐसा करने वाला बना पहला कीवी बॉलर
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: लंदन में किस से मिले रोहित शर्मा? वायरल फोटो खूब बटोर रही सुर्खियां