Rohit Sharma: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से ब्रेक पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड के ऐलान होने से पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का अचानक ऐलान कर दिया. वहीं रोहित का पिछले दिनों लंदन में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउडर से मुलाकात हुई. दोनों का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और सुर्खियां बटोर रहा है.
रोहित शर्मा से मिले बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ वक्त से इंग्लैंड में थे. इस दौरान रोहित भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच देखने स्टेडियम भी पहुंचे थे, जिसकी वजह से वो कार्फी सुर्खियों में छाए थे. अब रोहित फिर चर्चा में है. दरअसल लंदन में रोहित शर्मा की मुलाकात बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंर शाकिब अल हसन से हुई. दोनों खड़े होकर अक दूसरे से बात करते नजर आएं, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है.
भारत लौटे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत वापस लौट आए हैं. अक्टूबर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. कोहली भी लंदन में ही हैं और उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वहीं रोहित जल्दी ही नेट्स पर प्रैक्टिस करते नजर आएंगे. फैंस इन दोनों दिग्गजों को मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत-सूर्या से लेकर रिंकू-आकाश दीप और श्रेयस तक, भारतीय क्रिकेटरों ने इस तरह मनाया Raksha Bandhan 2025, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें: दुनिया के वो 3 गेंदबाज, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने स्पेल के 4 ओवर मेडन डाले
यह भी पढ़ें: 'मैंने कभी छक्का नहीं लगाया था', पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बॉल पर आयरलैंड को जिताने वाली खिलाड़ी का खुलासा