'मैंने कभी छक्का नहीं लगाया था', पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बॉल पर आयरलैंड को जिताने वाली खिलाड़ी का खुलासा

आयरलैंड वीमेंस टीम ने पाकिस्तान वीमेंस टीम को दूसरे टी20 में करारी शिकस्त दे दी. आयरिश टीम ने आखिरी गेंद तक पर जाकर बाजी मारी. जैन मैगुइरे उनकी जीत की हीरो रहीं.

आयरलैंड वीमेंस टीम ने पाकिस्तान वीमेंस टीम को दूसरे टी20 में करारी शिकस्त दे दी. आयरिश टीम ने आखिरी गेंद तक पर जाकर बाजी मारी. जैन मैगुइरे उनकी जीत की हीरो रहीं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jane Maguire who won ireland a last ball thriller against pakistan revealed she had never hit a six

'मैंने कभी छक्का नहीं लगाया था', पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बॉल पर आयरलैंड को जिताने वाली खिलाड़ी का खुलासा Photograph: (X)

आयरलैंड वूमेन और पाकिस्तान वूमेन शुक्रवार 8 अगस्त को तीन मैचों की सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेलने उतरी. डबलिन में खेले गए इस मुकाबले को आयरलैंड ने चार विकेटों से जीत लिया. मुकाबला कांटे की टक्कर का हुआ था. जहां विजेता का फैसला आखिरी बॉल पर जाकर हुआ. आयरलैंड की जेन मैगुइरे ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान इसको लेकर बात की.

Advertisment

आयरलैंड को जिताने वाली जेन

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने आई आयरलैंड को आखिर में जीत के लिए एक गेंद पर चार रन बनाने थे. क्रीज पर जेन मैगुइरे मौजूद थीं. वहीं सादिआ इकबाल गेंदबाजी कर रही थीं. आठवें नंबर की बल्लेबाज को आखिरी बॉल फुल टॉस मिली. जिसे उन्होंने सामने की तरफ शानदार छक्के के लिए भेजा. 

मैच के बाद आयरलैंड क्रिकेट ने जेन से बात की. इस दौरान उनसे पूछा कि आखिरी गेंद पर उनके दिमाग में क्या चल रहा था. जिसके जवाब में मैगुइरे का कहना था कि वह बल्लेबाजी के लिए जाते हुए खुश नहीं थी. साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी सिक्स नहीं मारा था.

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेले दो टेस्ट, फिर भी बुमराह को नंबर 1 की कुर्सी से नहीं हटा पाया कोई

जेन मैगुइरे ने दिया ये बयान

सवाल- जेन, जब आप क्रीज पर जा रही थीं, तब जीत के लिए एक बॉल पर चार रन चाहिए थे. उस समय आप क्या सोच रही थीं. 

जवाब- मैं झूठ नहीं बोलूंगी. मैं बल्लेबाजी के लिए जाते हुए खुश नहीं थी. क्यों एक ही गेंद बाकी थी. और जीत के लिए चार रन बनाने थे. रेब ने मुझे कहा, अपनी ताकत के मुताबिक खेलो. सामने शॉट लगाने की कोशिश करो. यही मेरे दिमाग में था. मैं थोड़ी भाग्यशाली थी कि मुझे फुल टॉस मिल गया. 

सवाल- क्या आपने इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में कभी छक्का लगाया है?

जवाब- मैंने कभी इंटरनेशनल मैच में छक्का लगाया है. तो ये काफी शानदार है. मैंने जब गेंद को जाते हुए देखा तो लगा कि हे भगवान! कभी नहीं सोचा था मैं ऐसा कुछ कर पाऊंगी. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Hasan Nawaz: कौन हैं 22 वर्षीय हसन नवाज, जिन्होंने पाकिस्तान को दिलाई जीत, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तूफानी पारी

pakistan Jane Maguire Jane Maguire Ireland Jane Maguire Video Irelan Women vs Pakistan Women Irelan Women
Advertisment