/newsnation/media/media_files/2025/08/09/jane-maguire-2025-08-09-15-02-31.jpg)
'मैंने कभी छक्का नहीं लगाया था', पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बॉल पर आयरलैंड को जिताने वाली खिलाड़ी का खुलासा Photograph: (X)
आयरलैंड वूमेन और पाकिस्तान वूमेन शुक्रवार 8 अगस्त को तीन मैचों की सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेलने उतरी. डबलिन में खेले गए इस मुकाबले को आयरलैंड ने चार विकेटों से जीत लिया. मुकाबला कांटे की टक्कर का हुआ था. जहां विजेता का फैसला आखिरी बॉल पर जाकर हुआ. आयरलैंड की जेन मैगुइरे ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान इसको लेकर बात की.
आयरलैंड को जिताने वाली जेन
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने आई आयरलैंड को आखिर में जीत के लिए एक गेंद पर चार रन बनाने थे. क्रीज पर जेन मैगुइरे मौजूद थीं. वहीं सादिआ इकबाल गेंदबाजी कर रही थीं. आठवें नंबर की बल्लेबाज को आखिरी बॉल फुल टॉस मिली. जिसे उन्होंने सामने की तरफ शानदार छक्के के लिए भेजा.
मैच के बाद आयरलैंड क्रिकेट ने जेन से बात की. इस दौरान उनसे पूछा कि आखिरी गेंद पर उनके दिमाग में क्या चल रहा था. जिसके जवाब में मैगुइरे का कहना था कि वह बल्लेबाजी के लिए जाते हुए खुश नहीं थी. साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी सिक्स नहीं मारा था.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेले दो टेस्ट, फिर भी बुमराह को नंबर 1 की कुर्सी से नहीं हटा पाया कोई
जेन मैगुइरे ने दिया ये बयान
सवाल- जेन, जब आप क्रीज पर जा रही थीं, तब जीत के लिए एक बॉल पर चार रन चाहिए थे. उस समय आप क्या सोच रही थीं.
जवाब- मैं झूठ नहीं बोलूंगी. मैं बल्लेबाजी के लिए जाते हुए खुश नहीं थी. क्यों एक ही गेंद बाकी थी. और जीत के लिए चार रन बनाने थे. रेब ने मुझे कहा, अपनी ताकत के मुताबिक खेलो. सामने शॉट लगाने की कोशिश करो. यही मेरे दिमाग में था. मैं थोड़ी भाग्यशाली थी कि मुझे फुल टॉस मिल गया.
सवाल- क्या आपने इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में कभी छक्का लगाया है?
जवाब- मैंने कभी इंटरनेशनल मैच में छक्का लगाया है. तो ये काफी शानदार है. मैंने जब गेंद को जाते हुए देखा तो लगा कि हे भगवान! कभी नहीं सोचा था मैं ऐसा कुछ कर पाऊंगी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
🗣️ “𝙄’𝙫𝙚 𝙣𝙚𝙫𝙚𝙧 𝙝𝙞𝙩 𝙖 𝙨𝙞𝙭 𝙞𝙣 𝙖𝙣 𝙞𝙣𝙩𝙚𝙧𝙣𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣𝙖𝙡 𝙜𝙖𝙢𝙚 𝙗𝙚𝙛𝙤𝙧𝙚”
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) August 8, 2025
Jane Maguire reacts on 𝐭𝐡𝐚𝐭 final moment. #BackingGreen#FuelledByCerta ☘️🏏 pic.twitter.com/XLedksyztt
𝙏𝙝𝙚 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) August 8, 2025
One ball left. Jane to the crease. Four to win? No problem...
WATCH: https://t.co/fG3x5MlwTV
LIVE SCORE: https://t.co/xFRYL3ONZc
FAN GUIDE: https://t.co/klLspsdw5E#BackingGreen#FuelledByCerta ☘️🏏 pic.twitter.com/VW0DeU8Gg2
ये भी पढ़ें: Hasan Nawaz: कौन हैं 22 वर्षीय हसन नवाज, जिन्होंने पाकिस्तान को दिलाई जीत, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तूफानी पारी