Hasan Nawaz: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला जीत लिया. मेहमान टीम ने महज सात गेंदें रहते मैच अपने नाम कर लिया. जीत के साथ वह तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है.
पाकिस्तान की जीत में एक 22 साल के खिलाड़ी का योगदान सबसे अहम रहा. हसन नवाज नाम के इस क्रिकेटर ने बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को एक मुश्किल मैच में जीत दिला दी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
हसन नवाज ने खेली बेहतरीन पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले खेलकर विंडीज टीम ने 280 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तानी टीम ने अपने पांच विकेट 180 रनों पर गंवा दिए थे. उन्हें जीत के लिए 12.4 ओवर में 101 रनों की दरकार थी. छठे नंबर पर 22 वर्षीय हसन नवाज बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने न केवल अपनी टीम को संभाला, बल्कि जीत की दहलीज पर भी पहुंचाया.
दाएं हाथ के बैटर ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके यह पारी महज 54 गेंदों पर आई. इस पारी में उन्होंने पांच चौके व तीन छक्के लगाए. साथ ही इस दौरान पाकिस्तानी बैटर का स्ट्राइक रेट 116.66 का रहा. नवाज ने हुसैन तलत (41) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की.
ये भी पढ़ें: Pakistan: वेस्टइंडीज के हाथों हारते हारते बचा पाकिस्तान, गिरते पड़ते जीता पहला वनडे, 22 साल का खिलाड़ी रहा हीरो
तीसरे ही मैच में लगाया था शतक
हसन नवाज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक जड़ पहली बार सुर्खियों में आए थे. अपने अंतर्राष्ट्रीय जीवन के तीसरे ही मैच में युवा बल्लेबाज ने यह कारनामा किया. ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने महज 45 बॉल पर ताबड़तोड़ 105 रन ठोके.
जिसमें 7 छक्के व 10 चौके शामिल रहे. अपनी पारी के दौरान वह नाबाद रहे थे. अब तक पाकिस्तान के लिए 14 टी20 मुकाबले खेल चुके इस खिलाड़ी ने 28.25 के औसत से 339 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक व एक अर्धशतक आया. उनका स्ट्राइक रेट 175.64 का है.
ये भी पढ़ें: ऐसा Run Out शायद ही देखा होगा, जमीन पर गिर गया था बॉलर, फिर भी एक हाथ से विकेटों पर मारी गेंद, वायरल हुआ वीडियो