Pakistan: वेस्टइंडीज के हाथों हारते हारते बचा पाकिस्तान, गिरते पड़ते जीता पहला वनडे, 22 साल का खिलाड़ी रहा हीरो

Pakistan: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले एकदिवसीय मुकाबले में हरा दिया. हालांकि यह टीम बड़ी मुश्किल से अपनी हार टाल पाई. जिसमें हसन नवाज का सबसे अहम योगदान रहा.

Pakistan: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले एकदिवसीय मुकाबले में हरा दिया. हालांकि यह टीम बड़ी मुश्किल से अपनी हार टाल पाई. जिसमें हसन नवाज का सबसे अहम योगदान रहा.

author-image
Raj Kiran
New Update
hasan nawaz prevented Pakistans defeat against west indies in the first odi

Pakistan: वेस्टइंडीज के हाथों हारते हारते बचा पाकिस्तान, गिरते पड़ते जीता पहला वनडे, 22 साल का खिलाड़ी रहा हीरो Photograph: (X)

Pakistan: तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत पाकिस्तान और वेस्टइंडीज बीते 8 अगस्त को पहला वनडे खेलने उतरी. ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. जिसमें आखिर में पाकिस्तान टीम विजयी रही.

Advertisment

मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम ने विंडीज टीम को पांच विकेटों से हरा दिया. उनके लिए 22 साल के होनहार खिलाड़ी हसन नवाज ने शानदार बल्लेबाजी की. युवा बल्लेबाज ने शानदार फिफ्टी ठोक अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया.

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी शिकस्त

इस मैच में पाकिस्तान टॉस जीतने में कामयाब रही. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई वेस्टइंडीज की पूरी टीम 49 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. शे होप की टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य रखा. ओपनर इविन लुईस ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. वहीं होप ने 55 व रोस्टन चेज 53 ने रन जड़े.

पाकिस्तान की गेंदबाजी पर नजर डालें तो शाहीन शाह अफरीदी ने 8 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट हासिल किए. नसीम शाह के खाते में भी 3 विकेट आए. जीत की तलाश में उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 47, रिजवान ने 53 रन बनाकर शानदार शुरुआत दी. आखिर में हसन नवाज ने 63 व हुसैन तलत ने 41 रन ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी. ये दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे. 

ये भी पढ़ें: दुनिया के वो 3 गेंदबाज, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने स्पेल के 4 ओवर मेडन डाले

22 साल का खिलाड़ी बना जीत का हीरो

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में जीत के बाद पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. पहले मुकाबले में 22 साल के हसन नवाज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 54 गेंदों का सामना करके 63 रनों की बेजोड़ पारी खेली.

जिसमें 5 चौके व तीन छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.66 का रहा. उन्होंने छठे विकेट के लिए हुसैन तलत के साथ मिलकर 184 रनों की साझेदारी की.

ये भी पढ़ें: Joe Root vs Sachin: केवल रनों का ही नहीं, सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं इंग्लैंड के जो रूट

Hasan Nawaz west indies pak vs wi odi series pak vs wi WI vs PAK PAKISTAN TEAM PAKISTAN CRICKET TEAM pakistan
Advertisment