T20 Records: टेस्ट क्रिकेट और वनडे के बाद अब टी20 क्रिकेट का दुनिया में दबदबा देखने का मिलता है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट और वनडे की अपनी अलग बात है, लेकिन टी20 क्रिकेट में भी खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बने हैं. हालांकि टी20 क्रिकेट की जब भी बात होती है तो गेंदबाजों की जमकर धुनाई याद आ जाती है, लेकिन 3 ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 4 ओवर के स्पेल मेडन डालकर दुनिया को हैरान किया है.
लॉकी फर्ज्ञूसन - टी20I 4 मेडन ओवर
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ज्ञूसन (Lockie Ferguson) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जो शायद कभी नहीं टूट पाएगा. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन डाले थे. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान 3 विकेट भी चटकाए थे. ऐसे में लॉकी फर्ज्ञूसन का ये रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होगा.
साद बिन जफर - टी20I 4 मेडन ओवर
कनाडा के स्पिनर साद बिन जफर (Saad Bin Zafar) ने साल 2021 में पनामा के खिलाफ ये कारनामा किया था. उन्होंने उस मैच में अपने चारों ओवल मेडल डाले थे. इतना ही नहीं 2 विकेट भी हासिल किए थे. वो किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने चारों ओवर मेडन डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी हैं.
आयुष शुक्ला - टी20I 4 मेडन ओवर
हॉन्ग कॉन्ग के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) ने साल 2022 में अपना डेब्यू किया था. इसके 2 साल बाद 2024 में मंगोलिया के खिलाफ मैच में आयुष शुक्ला ने अपने चारों ओवर मेडन डाले थे. वहीं इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी चटकाए थे. इस मैच में मंगोलिया की पूरी टीम सिर्फ 17 रनों सिमट गई थी.
टी20 क्रिकेट में 4 ओवर के स्पेल में सभी मेडन डालने वाले गेंदबाज:
लॉकी फर्ज्ञूसन (न्यूजीलैंड) - 0 रन
साद बिन जफर (कनाडा) - 0 रन
आयुष शुक्ला (हॉन्ग कॉन्ग) - 0 रन
यह भी पढ़ें: ZIM vs NZ: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार हुआ ये कारनामा, न्यूजीलैंड के 3 प्लेयर्स की वजह से बना कीर्तिमान
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, श्रीलंकाई दिग्गजों का रहा है जलवा