ZIM vs NZ: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार हुआ ये कारनामा, न्यूजीलैंड के 3 प्लेयर्स की वजह से बना कीर्तिमान

ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया है. उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ है.

ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया है. उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ZIM vs NZ

ZIM vs NZ: Rachin Ravindra Photograph: (Social Media)

Advertisment

ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में कीर्तिमान रच दिया है. दरअसल न्यूजीलैंड की पहली पारी में 3 बल्लेबाजों ने 150 से अधिक रन बना दिए हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार ये कारनामा हुआ है.

न्यूजीलैंड टीम के 3 खिलाड़ियों ने रचा नया कीर्तिमान

न्यूजीलैंड की पहली पारी में डीवोन कॉन्वे ने 153 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रचिन रवींद्र जहां 165 रन बना चुके थे, तो वहीं हेनरी निकल्स 150 रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ये कारनामा किया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार ये कीर्तिमान बना है. इससे पहले पिछली बार 39 साल पहले ये कारनामा हुआ था, जब किसी एक टीम के 3 खिलाड़ी ने एक पारी 150 से ज्यादा रन बनाए हों.

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में जब तीन बल्लेबाजों ने 150 प्लस रनों की पारी खेली

इंग्लैंड की टीम - बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 1938, द ओवल)

भारतीय टीम - बनाम श्रीलंका (साल 1986, कानपुर)

न्यूजीलैंड टीम - बनाम जिम्बाब्वे (साल 2025, बुलवायो)

न्यूजीलैंड ने बनाई 476 रनों की बड़ी बढ़त

इस मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में सिर्फ 125 रनों पर सिमट गई. वहीं पहली पारी में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 601 रन बना लिए हैं और कुल 476 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का रिजल्ट तीसरे दिन आता है या फिर जिम्बाब्वे की टीम कुछ कमाल कर पाती है.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बाद ICC ने जारी किया पिच रेटिंग, जहां Team India को मिली हार उस Pitch को बताया सबसे बेहतर

यह भी पढ़ें:  IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ने सिर्फ 52 गेंदों पर जड़ दिया तूफानी शतक, DPL 2025 में मचाया धमाल

sports news in hindi cricket news in hindi Devon Conway Rachin Ravindra Henry Nicholls ZIM vs NZ ZIM vs NZ Test
      
Advertisment