IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बाद ICC ने जारी किया पिच रेटिंग, जहां Team India को मिली हार उस Pitch को बताया सबसे बेहतर

ICC Pitch Rating: आईसीसी ने हाल में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 4 मुकाबलों की पिच की रेटिंग जारी किया है.

ICC Pitch Rating: आईसीसी ने हाल में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 4 मुकाबलों की पिच की रेटिंग जारी किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ICC Pitch Rating

ICC Pitch Rating Photograph: (Social Media)

ICC Pitch Rating: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हाल में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. सीरीज के सभी मैच पूरे 5 दिन खेले गए, जिसमें पिच की भूमिका अहम रही. आईसीसी की तरफ से ओवल में खेले गए टेस्टसीरीज के आखिरी मुकाबले को छोड़कर बाकी के 4 मैचों की पिच और आउटफील्ड की रेटिंग को जारी कर दिया गया है, जिसमें लीड्स की पिच को सबसे बेहतर बताया है.

Advertisment

लीड्सकीपिचको मिली सबसे बेहतर रेटिंग

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के मैदान पर खेला गया था. इस मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल किया. इंग्लैंड ने चौथी पारी में 371 रनों के टारगेट का आसानी से चेज कर लिया. अब ICC ने  लीड्सपिच और आउटफील्ड दोनों को सबसे अच्छी रेटिंग दी गई है.

वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 336 रनों से जीता था. इस मैच की पिच की रेटिंग को आईसीसी ने ठीक दिया है. जबकि आउटफील्ड को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है. लॉर्ड्सटेस्ट मैच की पिच को भी ICC की तरह से संतोषजनक बताया गया है. जबकि मैनचेस्टरटेस्ट मैच की पिच को भी बराबर रेटिंग मिली है.

ओवल टेस्ट मैच की पिचरेटिंग का सभी को इंतजार

अब फैंस को ओवल के मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच की रेटिंग का इंतजार है. इस मैच में ग्रीन पिच देखी गई थी. जिसकी वजह से शुरुआती 2 दिनों में गेंदबाजों ने काफी विकेट लिए. हालांकि इसके बावजूद यह मुकाबला 5वें दिन तक खेला गया. इंग्लैंड की टीम को चौथी पारी में 374 रन चेज करना था, इंग्लिश टीम ने चेज भी कर लिया था, लेकिन आखिरी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें:  IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ने सिर्फ 52 गेंदों पर जड़ दिया तूफानी शतक, DPL 2025 में मचाया धमाल

यह भी पढ़ें:  MS Dhoni के साथ खेलने नहीं चाहते हैं आर अश्विन? अगले सीजन छोड़ सकते हैं CSK का साथ

ICC ICC Pitch Report ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment