ODI Records: टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे फॉर्म भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने लंबे समय तक अपने प्रदर्शन से फैंस को मनोरंजन किया है. वनडे क्रिकेट में दुनियाभर के प्लेयर्स ने अपनी छाप छोड़ी है. कई खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
सचिन तेंदुलकर – 463 मैच
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 1989 से 2012 तक भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 18426 रन भी बनाए हैं. उनका नाबाद 200 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. ये वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक भी है. सचिन ने अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं.
महेला जयवर्धने – 448 मैच
सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में श्रीलंका पूर्व कप्तान जयवर्धने दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 1998 से 2015 तक श्रीलंका के लिए 448 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने कुल 2650 रन बनाए, जिसमें 19 शतक शामिल है.
सनथ जयसूर्या – 445 मैच
श्रीलंका के महान ओपनर जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में कुल 445 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 13430 रन बनाए है, जिसमें 28 शतक और 68 फिफ्टी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी वनडे मैच में कुल 323 विकेट अपने नाम किए हैं. 29 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वहीं उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है.
कुमार संगकारा – 404 मैच
श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज संगकारा (Kumar Sangakkara) भी इस लिस्ट में शामिल हैं और चौथे नंबर पर हैं. संगकारा ने अपने वनडे करियर में 404 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 14234 रन बनाए, जिसमें 25 शतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने कीपिंग करते हुए 402 कैच और 99 स्टंपिंग की, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
शाहिद अफरीदी – 398 मैच
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने 398 वनडे मैचों में कुल 8064 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल है. गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. अफरीदी ने अपने वनडे करियर में कुल 395 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 7 विकेट लेना है. वहीं उन्होंने 9 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बाद ICC ने जारी किया पिच रेटिंग, जहां Team India को मिली हार उस Pitch को बताया सबसे बेहतर
यह भी पढ़ें: IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ने सिर्फ 52 गेंदों पर जड़ दिया तूफानी शतक, DPL 2025 में मचाया धमाल