Joe Root vs Sachin: केवल रनों का ही नहीं, सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं इंग्लैंड के जो रूट

जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके पास मास्टर ब्लास्टर का एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके पास मास्टर ब्लास्टर का एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Joe Root has a chance to surpass Sachin Tendulkar in terms of batting average in test

केवल रनों का ही नहीं, सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं इंग्लैंड के जो रूट Photograph: (X)

इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी और फैव फोर में शामिल जो रूट इस सदी के सबसे बेहतरीन टेस्ट बैटर हैं. आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दौरान रूट ने ढेरों रन बनाए. साथ ही वह राहुल द्रविड़, जैक कालिस व रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

Advertisment

उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं. 34 वर्षीय बल्लेबाजी जिस लय में खेल रहे हैं, आने वाले समय में वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय दिग्गज को भी पीछे छोड़ सकते हैं. साथ ही जो रूट एक और मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं.

सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रूट

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने महज 16 वर्ष की उम्र में अपना डेब्यू किया. वहीं संन्यास लेने से पहले इस खिलाड़ी न जाने कितने कीर्तिमान स्थापित किए. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा (34283) रन दर्ज है. वह टेस्ट और वनडे में लीडिंग रन स्कोरर हैं. वनडे में उनके कोई आस पास भी नहीं है. वहीं टेस्ट में जो रूट उनसे महज 2378 रन पीछे हैं.

अगर जो रूट दो साल तक लगातार खेले, तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड संकट में आ जाएगा. रनों के अलावा औसत के मामले में भी रूट सचिन के काफी करीब हैं. तेंदुलकर का टेस्ट में औसत 53.78 है. वहीं इंग्लिश प्लेयर का 51.29 है. जिस गति से जो रूट रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं, उनका औसत आने वाले समय में बढ़ने वाला है.

ये भी पढ़ें: स्विच हिट शॉट खेलना चाहते थे स्टीव स्मिथ, फिर बॉलर ने जो किया, देखकर हर कोई कर रहा तारीफ, वीडियो वायरल

टीम इंडिया के खिलाफ जमकर बनाए रन

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के तहत भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट का बल्ला जमकर बोला. इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 9 पारियों में 537 रन ठोके. इस दौरान उनका औसत 67.12 का रहा. वहीं रूट के बल्ले से तीन शतक व एक अर्धशतक आया. 150 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.

 

ये भी पढ़ें: अपनी पहली ही गेंद पर खिलाड़ी ने आगे बढ़कर लगाया शानदार छक्का, विपक्षी टीम में मची खलबली, यहां है वीडियो

joe-root Sachin tendulkar sachin tendulkar record Joe Root Record Joe Root vs Sachin Joe Root vs Sachin Tendulkar
      
Advertisment