अपनी पहली ही गेंद पर खिलाड़ी ने आगे बढ़कर लगाया शानदार छक्का, विपक्षी टीम में मची खलबली, यहां है वीडियो

इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में बीते दिन एक मैच के दौरान खिलाड़ी ने पहली ही गेंद पर क्रीज से आगे निकलकर एक शानदार छक्का जड़ा. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में बीते दिन एक मैच के दौरान खिलाड़ी ने पहली ही गेंद पर क्रीज से आगे निकलकर एक शानदार छक्का जड़ा. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Harry brook steps out and hit magnificent six on the first ball in the hundred league

अपनी पहली ही गेंद पर खिलाड़ी ने आगे बढ़कर लगाया शानदार छक्का, विपक्षी टीम में मची खलबली, यहां है वीडियो Photograph: (X)

द हंड्रेड लीग के तहत मैच नंबर तीन में वेल्श फायर और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस रोमांचक मुकाबले में 89वीं गेंद पर विजेता का फैसला हुआ. सुपरचार्जर्स ने 8 विकेटों से वेल्श की टीम को पराजित कर दिया.

Advertisment

उन्होंने 11 गेंदें रहते ही मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया. जिसमें कप्तान हैरी ब्रूक ने अहम योगदान दिया. वेल्श फायर के कप्तान ने एक तूफानी पारी खेली. उन्होंने क्रीज पर आते ही इस सीरीज की अपनी पहली ही गेंद पर लाजवाब सिक्स जड़ा.

हैरी ब्रूक ने पहली ही बॉल पर जड़ा छक्का

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के टैलेंटेड प्लेयर्स में से एक हैं. उनकी गिनती अभी से ही भविष्य के फैव फोर में होने लगी है. ये धाकड़ खिलाड़ी तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं. इसके अलावा वह धुआंधार बैटिंग करने के लिए भी जाने जाते हैं. बीते दिन द हंड्रेड लीग में वेल्श फायर के खिलाफ मैच में उनका यही अंदाज देखने को मिला. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के लिए आते ही पहली ही बॉल बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए भेज दी.

ये वाकया 13वें ओवर के दौरान हुआ. राइली मेडेरिथ ने ओवर की तीसरी गेंद हैरी ब्रूक को विकेटों पर ओवर पिच डाली. 144 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रीज से आगे निकलकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से जबरदस्त छक्का जड़ दिया. ये सिक्स 81 मीटर लंबी थी. उन्होंने 15 बॉल पर ताबड़तोड़ 25 रन जड़े. अपनी पारी में इस खिलाड़ी ने एक चौका व दो छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli New Look: 'ये क्या हाल बना लिया', कोहली के नए लुक को देख, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बातें

ऐसा रहा इस मुकाबले का लेखा जोखा

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए वेल्श फायर ने 143 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए जॉनी बेयरस्टो ने 23 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरचार्जर्स ने जैक क्राउली के 38 बॉल पर 67 रनों की पारी की बदौलत 8 विकेटों से मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket: पाकिस्तान का 24 साल का खिलाड़ी इस घिनौने अपराध में गिरफ्तार, UK पुलिस ने चलते मैच में दबोचा

harry brook The Hundred The Hundred League Harry Brook The Hundred Harry Brook Six Harry Brook Six Video
      
Advertisment